पूर्णिया एयरपोर्ट जमीन विवाद पर सांसद प्रदीप कुमार का पलटवार, बोले- आज तक नहीं मिला एनओसी

भागलपुर में एयरपोर्ट के निर्माण की मांग के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की यह डिमांड है, लेकिन केंद्र सरकार इसे मानेगी तभी न एयरपोर्ट का निर्माण कराना संभव होगा. हमलोगों ने पहले से ही इस मामले को केंद्र के समक्ष रखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2023 12:40 PM

पटना. समाधान यात्रा के दौरान शुक्रवार को पूर्णिया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण में हो रही देरी का जिम्मेदार केंद्र सरकार है. भागलपुर में एयरपोर्ट के निर्माण की मांग के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की यह डिमांड है, लेकिन केंद्र सरकार इसे मानेगी तभी न एयरपोर्ट का निर्माण कराना संभव होगा. हमलोगों ने पहले से ही इस मामले को केंद्र के समक्ष रखा है. पहले जहां एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर केंद्र सरकार ने सहमति दी हुई है, वहां भी निर्माण नहीं हो रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार को जो कहा गया, उस अनुरूप जमीन उपलब्ध और उसका हाइवे से संपर्क भी जोड़ दिया गया. इसके साथ ही सुरक्षा की गारंटी भी ली गई, लेकिन इसके बाद भी एयरपोर्ट के निर्माण में क्यों देरी की जा रही है, यह मुझे भी समझ में नहीं आ रहा है.

सांसद प्रदीप कुमार ने कहा…

सीएम के इस बयान का सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने खंडन किया है. प्रदीप कुमार ने कहा कि आज तक जमीन का एनओसी नहीं मिला है. सीएम कहते हैं जमीन देने के बाद हवाई अड्डा नहीं बना है. सांसद प्रदीप कुमार ने कहा कि सभी जगह काम हो रहा है, लेकिन अररिया प्रसाशन और बिहार सरकार की लापरवाही आज तक किसानों को पैसा नहीं दिया गया. जमीन का एनओसी नहीं मिला, जिसके कारण काम बाधित है. सांसद प्रदीप कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पूछना चाहता हूं कि जमीन का एनओसी कौन देगा.

Also Read: Bihar: पूर्णिया एयरपोर्ट की सबसे बड़ी अड़चन होगी दूर, सीएम नीतीश कुमार ने बताया कैसे होगा अब समाधान..
सीएम ने कहा- भागलपुर भी बनना चाहिए बड़ा एयरपोर्ट

सीएम नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के दौरान कहा कि कुछ समय पहले यह बात सामने आयी थी कि कुछ जगहों पर प्राइवेट कंपनी छोटे प्लेन का संचालन करेगी. ऐसा होने से भी लोगों को आने-जाने में सहूलियत होती, लेकिन इस पर भी कोई काम आगे नहीं हुआ. भागलपुर ऐसी जगह है, जहां बड़ा एयरपोर्ट बनना चाहिए. लेकिन यह काम राज्य सरकार के हाथ में नहीं है. बिहार में पहले से तय स्थल पर एयरपोर्ट का निर्माण होने के बाद ही वे लोग दूसरी जगह पर इसकी सहमति देंगे.

Next Article

Exit mobile version