Madhepura चुनावी सभा में खूब गरजे नीतीश, गिना दिए अपने सारे कामकाज

राज्य में दस लाख सरकारी नौकरी के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाएगा. वहीं महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है और बिहार में पुलिस सेवा में 35 हजार महिलाओं को नौकरी दी गई है. यह देश के किसी भी राज्य में नहीं हुआ है.

By Kumar Ashish | May 2, 2024 5:55 PM
  • कहा, मेरे लिए पूरा बिहार ही है अपना परिवार
  • परिवारवाद को लेकर लालू पर नीतीश ने किया हमला

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)

उदाकिशुनगंज में नीतीश कुमार ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करते राजद और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि मेरे लिए पूरा बिहार एक परिवार की तरह है. कुछ लोग अपना परिवार पत्नी, बेटा, बेटी को मानते हैं. जदयू और बीजेपी का कोई परिवार है क्या. एनडीए प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के समर्थन में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित हरिहर साहा महाविद्यालय मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते यह बातें कही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2005 के पूर्व के बिहार की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार में भय एवं भ्रष्टाचार का माहौल था. उस समय बिहार का सालाना बजट 24 हजार करोड़ रूपया था, लेकिन अभी बिहार का सालाना बजट दो लाख 72 हजार करोड़ रूपया है. कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क सहित अन्य क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी मदरसा को मान्यता भी दे दी गई है. जिसे अन्य सरकारी स्कूलों की तरह लाभ भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में चार लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया गया है और बहुत जल्द एक लाख और लोगों को रोजगार दिया जाएगा. इसलिए आप लोग दायें बाएं मत देखिए और एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से चुनाव जिताइये. उन्होने कहा कि लालू परिवार सिर्फ अपने ही परिवार के बारे में सोचता है और हम पूरे बिहार के बारे में सोचते हैं. इस दौरान मंच पर मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ एनडीए घटक दल के कई नेता मौजूद रहे. चिलचिलाती धूप में हजारों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पहुंचे हुए थे.

जनसभा को संबोधित करते सीएम

-बिहार में लाखों युवाओं को दी गई नौकरी: सीएम-

तीन लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए अंतिम प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. राज्य में दस लाख सरकारी नौकरी के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाएगा. वहीं महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है और बिहार में पुलिस सेवा में 35 हजार महिलाओं को नौकरी दी गई है. यह देश के किसी भी राज्य में नहीं हुआ है.

-महिलाओं के उत्थान के लिए भी हुआ काम-

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं के शिक्षित होने से प्रजनन दर में कमी, जीविका दीदी को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर स्वालंबन बनाने की दिशा में कार्य किया गया है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि हमने युवाओं को नौकरी देने का काम किया, लेकिन आजकल यह उपलब्धि लेने का प्रयास कर अनाप-शनाप बोलते रहता है. मधेपुरा जिला में अस्पताल, स्कूल, सड़क, बिजली, नल-जल एवं अन्य क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. कब्रिस्तान की घेराबंदी सहित अल्पसंख्यकों के विकास के लिए भी कार्य किया गया है.

सभा में मौजूद लोगों की भीड़

-नीतीश सरकार में हो रहा सूबे का विकास-

चुनावी सभा में बिहार में जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने लोगों से मधेपुरा के एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव को वोट देकर नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने बिहार के विकास में नीतीश कुमार के कार्यों को जनता को अवगत कराते हुए कहा कि पहले क्या था, अब क्या है. हर जगह बदलाव दिखने लगा है. बिहारीगंज विधायक निरंजन कुमार मेहता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी का स्वागत बुके और चादर से किया. वहीं मंच पर विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, जदयू प्रत्याशी दिनेशचंद्र यादव, विधान पार्षद ललन सर्राफ सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version