LOKSABHA हम रोजगार,शिक्षा स्वास्थ्य की बात करते है वे जाति और धर्म की बात करते है: तेजस्वी

भाजपा की सरकार के कार्यकाल के दौरान महंगाई, भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है. यह पूंजीपतियों की सरकार है. इन्हें गरीबों से कोई लेना देना नहीं है.

By Kumar Ashish | April 30, 2024 8:18 PM

प्रतिनिधि, चौसा, मधेपुरा.

हम रोजगार, शिक्षा स्वास्थ्य की बात करते है, वे लोग हिंदू मुस्लिम पर बात कर लोगों को उलझा देते हैं. हम मुद्दे की बात करते है वे मोदी की बात करते है. उक्त बातें मंगलवार को जनता उच्च विद्यालय के मैदान में महागठबंधन के उम्मीदवार डॉ कुमार चंद्रदीप के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार के कार्यकाल के दौरान महंगाई, भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है. यह पूंजीपतियों की सरकार है. इन्हें गरीबों से कोई लेना देना नहीं है. लगातार मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में एनडीए के लोग जीतते रहे हैं. बिहार में उनकी सरकार है. 17 सालों में ना तो बिहार का विकास हुआ ना हीं केंद्र का विकास. उन्होंने कहा कि अभी भी गरीबी है, महंगाई बढ़ी है, बेरोजगारी बढी है, पलायन बढी है, शिक्षा चिकित्सा जिसमें सुधार होनी चाहिए वह नहीं सुधार हो रही है. अभी भी विद्यालय में ढंग से पढ़ाई नहीं हो रही है. नीचे से ऊपर एनडीए के लोग बैठे हैं. विधायक उन्हीं का, सांसद भी उन्हीं का, मुख्यमंत्री भी उन्ही का और प्रधानमंत्री भी उन्ही का फिर भी काम नहीं हो रहा है.

जनसभा में लोगों का अभिवादन करते तेजस्वी और मुकेश सहनी

– 17 महीने में हमलोगों ने पांच लाख नौकरी दी-

हमने 17 महीने की सरकार में पांच लाख से अधिक नौकरी देने का कार्य किया, कई जनकल्याणकारी पॉलिसी लाए. लेकिन केंद्र सरकार को यह खटक गया और उन्होंने हमारे चाचा को ही हाईजेक कर लिया. लेकिन मैं कह देता हूं कि अब चाचा से बिहार नही चलेगा. मंच पर उन्होंने मौजूद सभी नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि देखिए हमारी टीम युवाओं की टीम है. नई सोच की टीम है जो की बिहार को बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के द्वारा उनके पूर्व के दिए गए भाषणों की छोटी-छोटी क्लिप लोगों को सुना कर जमकर कटाक्ष किया.तेजस्वी ने कहा कि अगर रोजगार चाहिए, उद्योग, कारखाना चाहिए महंगाई घटनी चाहिए तो मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में लालटेन का बटन दबाकर भाई चंद्रदीप को जिताने का काम करे.

-बंगाल और दिल्ली में आरक्षण,बिहार में नहीं –

वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी संविधान को नहीं मान रहे. संविधान आज खतरे में हैं. इस देश में दो- दो मुख्य्मंत्री को जेल में डाल दिया गया है. देश में हजारों करोड़ खर्च कर चुनाव होता है. जिसमे जनता का पैसा खर्च होता है. लेकिन पैसा के बल पर लोग विधायक खरीद लेते हैं. ऐसे ही चलता रहा तो कोई पूंजीपति कभी पुरे सांसद विधायक को खरीद कर देश पर कब्जा कर लेगा. उन्होंने कहा कि जब बंगाल और दिल्ली में निषाद को आरक्षण है तो बिहार में क्यों नहीं. क्योंकि देश का प्रधानमंत्री और संविधान एक है फिर यहां आरक्षण क्यों नही मिल रहा. हमारे चारों विधायक को खरीद लिया और हमारी पार्टी को तोड़ दिया और हमें सड़क पर ला दिया. उन्होंने लोगों से इंडी गठबंधन के राजद प्रत्याशी प्रो चंद्रदीप को वोट करने की अपील की.

-भाजपा संविधान बदल देगी, छीन जायेगा हक-

जनसभा को संबोधित करते हुए राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि मैं तकरीर करने नहीं आया हूं उन्होने लोगों से पूछा की यह देश किसी एक के बाप का है या हमसबो का हैं. यह मुल्क मजदूर का, किसान का, खेती करने वाले का, पंचर बनाने वाले का, छोटा छोटा उद्योग करने वाले का सबका है. लेकिन भाजपा क्या कहती है यह मुल्क उसका है. दूसरे का नहीं है. लेकिन जब यह मुल्क गुलाम था तो सभी लोगो ने मिलकर हंसते हंसते फांसी के फंदे पर चढ़कर जान दी. यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. अगर भाजपा सरकार में आई तो संविधान को बदल देगी और मत देने और बराबरी का हक छीन जायेगा. इसलिए राजद के उम्मीदवार को वोट करें.

-सबसे झूठा पार्टी बीजेपी है इससे बचे-

पूर्णिया से राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे झूठा पार्टी बीजेपी है. इससे बचने की जरूरत है. हमलोग को क्या कहा था काला धन वापस लाएंगे, महंगाई को खत्म करेंगे, उन्होंने तेजस्वी यादव को भाई साहब कह कर संबोधित करते हुए कहा कि जो 17 साल में नहीं हुआ था वो हमारे भाई साहब ने 17 महीना में कर दिखाया है. हमारी सरकार बनेगी तो एक करोड़ लोगों को नौकरी मिलेगी. हमारे भाई जुमला बाजी नहीं करते जो कहेंगे वो करेंगे. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन वीरेंद्र कुमार वीरू ने किया. मौके पर विधायक इजहार असफी, प्रो चन्द्रशेखर यादव, प्रो खालिद, जिला अध्यक्ष जयकांत यादव, नवीन कुमार निषाद, प्रमोद प्रभाकर, इंजीनियर प्रभाष, सुनीला देवी, देवकिशोर यादव, वीआईपी जिला अध्यक्ष संजय साहनी, डॉ राजेश रतन मुन्ना, निर्जला सिंह, रागिनी रानी, भोला प्रसाद यादव, प्रो गीता यादव, पूजा यादव, सीमा गुप्ता, कपिल देव सिंह निषाद, राजेश रजनीश, कुंदन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version