लालू यादव ने कहा नरेंद्र मोदी चुनाव के अंतिम चरण तक करेंगे ये काम! जानिए पीएम के भाषण पर कैसे साधा निशाना..

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर सवाल खड़े किए. जानिए क्या आशंका जतायी..

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 3, 2024 12:31 PM

लोकसभा चुनाव का दो चरण संपन्न हो चुका है और तीसरे चरण का मतदान भी अब महज कुछ ही दिनों के बाद होना है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर घमासान हो रहा है. पिछले चुनाव में एनडीए ने 39 सीटों पर बाजी मारी थी जबकि इसबार पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी-अपनी ताकत लगा रहा है. राजद मुख्य विपक्षी पार्टी की भूमिका में बिहार में अभी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं और यहां चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. उनके दरभंगा आगमन से ठीक एक दिन पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उनपर निशाना साधा है. पीएम के संबोधन पर तंज कसा है.

पीएम मोदी के भाषण से लालू यादव को ऐतराज

पीएम मोदी शनिवार को बिहार के दरभंगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उससे ठीक एक दिन पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी पर एक ट्वीट के जरिए निशाना साधा. सोशल मीडिया पर पीएम को घेरते हुए उनके भाषण के अंशों पर सवाल खड़े किए. पीएम मोदी के भाषण पर सवाल खड़े करते हुए लालू यादव ने तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि भारत में लाखों शब्द हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ चुनिंदा शब्द ही पसंद हैं जो उनका फेवरेट है.

ALSO READ: Bihar Weather: भागलपुर-पूर्णिया समेत इन जिलों में होगी बारिश, बिहार का मौसम अब करवट लेगा..

लालू यादव ने किन शब्दों पर उठाए सवाल..

लालू यादव ने कुछ शब्दों का जिक्र करके अपने ट्वीट में लिखा कि पीएम मोदी को पाकिस्तान, श्मशान,क़ब्रिस्तान ,हिन्दू-मुसलमान ,मंदिर-मस्जिद, मछली-मुगल, मंगलसूत्र, गाय-भैंस शब्द ही पसंद है. लालू यादव ने लिखा कि नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि मुद्दे वो भूल गए हैं. वहीं ट्वीट में यह भी लिखा कि ऊपर की लिस्ट पहले दो चरणों के चुनाव होने तक की है. सातवें चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो चार नाम और बढ़ सकते हैं.

पीएम मोदी चुनावी जनसभाओं में विपक्ष पर कर रहे हमले

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोल रहे हैं. पीएम मोदी कांग्रेस पर हमलावर दिखते हैं और कांग्रेस शासित प्रदेश में धर्म आधारित आरक्षण की नीति को लेकर विपक्ष को घेरते हैं. तेजस्वी यादव को उन्होंने नवरात्रि में मछली दिखाकर खाने जैसे मुद्दे पर घेरा. ऐसे कई मुद्दे हैं जिसका जिक्र पीएम के भाषण में रहा है. जिसे लेकर लालू यादव ने उन्हें निशाने पर लिया है.

Next Article

Exit mobile version