पटना के कंकड़बाग में बेकाबू कार ने मां-बेटी को कुचला, बीच सड़क पर मचा भयंकर बवाल
Patna News: पटना के कंकड़बाग में बेकाबू कार ने मां-बेटी को कुचला, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया और पुलिस ने कार जब्त कर ली.
Patna News: पटना के कंकड़बाग इलाके में रविवार दोपहर को एक बेकाबू कार ने मां और बेटी को रौंद दिया. दोनों की स्थिति गंभीर है और उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को कार के नीचे से निकाला गया, क्योंकि वह कार के अंदर फंस गई थी. घटना अशोक नगर स्थित केनरा बैंक के पास हुई.
कार ने महिला को घसीटा, भीड़ ने कार पलटी
घटना के समय आसपास लोग जमा हो गए. चश्मदीदों के अनुसार, कार ने महिला को लगभग 50 मीटर तक घसीटा. भीड़ ने मिलकर कार को पलट दिया, जिससे महिला और उसकी बेटी को सुरक्षित निकाला जा सका. हादसे के बाद ड्राइवर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया.
चोटों की गंभीरता और अस्पताल में भर्ती
पीड़ित मां की पहचान RMS कॉलोनी की कंचन देवी और उनकी 18 वर्षीय बेटी लाडली के रूप में हुई है. दोनों के पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. चश्मदीद रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि मां की हालत गंभीर है. उन्हें मेदांता अस्पताल में एडमिट किया गया है. पुलिस के अनुसार, मां-बेटी स्कूटी से जा रही थीं, तभी वैगन आर कार ने टक्कर मारी.
पुलिस कार्रवाई और सुरक्षा उपाय
पोस्ट पर तैनात इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है और फिलहाल सुरक्षा कारणों से कंकड़बाग थाने में रखा गया है. महिला के आवेदन के आधार पर जीरो माइल थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है. हादसे के दौरान आसपास के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए कार को पलटने और घायल दोनों को सुरक्षित निकालने में मदद की. यह कार्रवाई समय पर हुई, जिससे बड़े हादसे से बचाव संभव हुआ.
Also Read: गुजरात में बेची जाने वाली थीं समस्तीपुर की दो नाबालिग, पुलिस ने तस्करी से पहले किया रेस्क्यू
