Bihar: मोस्ट वाटेंड बालू माफिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, हत्या और गोलीबारी समेत दर्जनों मामलों में था वांछित

Bihar Crime News: जनवरी 2022 में गोलीबारी के दौरान पटना जिले के सिंगौरी थाना क्षेत्र के पसौंढ़ा निवासी संजीत कुमार एवं उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिला के कम्हरिया कला गांव निवासी खेदू मालवीय के पुत्र दुर्गेश मालवीय की हत्या कर दी गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 12:22 PM

आरा. कोइलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में आरोपित बनाये गये पूर्व मुखिया स्व शंकर दयाल सिंह उर्फ फौजी के बेटे बालू माफिया अभिमन्यु सिंह को पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसी के गांव बड़हरा थाना क्षेत्र के फरना गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभिमन्यु सिंह पर कोइलवर, बड़हरा एवं पटना जिले के बिहटा थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. एसपी संजय कुमार सिंह ने अभिमन्यु सिंह की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए कहा कि कोइलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक बालू घाट पर अक्सर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जाता है.

हत्या के मामले में थी अभिमन्यु की तालाश

जनवरी 2022 में गोलीबारी के दौरान पटना जिले के सिंगौरी थाना क्षेत्र के पसौंढ़ा निवासी संजीत कुमार एवं उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिला के कम्हरिया कला गांव निवासी खेदू मालवीय के पुत्र दुर्गेश मालवीय की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में 26 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया था. जिसमें अभिमन्यु भी फरार चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की वह अपने घर बड़हरा थाना क्षेत्र के फरना गांव आया हुआ है. इसके बाद वहां घेराबंद कर उसे धर दबोचा गया. एसपी ने बताया कि छापेमारी में कोइलवर के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, कोइलवर थाना के राजकुमार यादव, दरोगा संतोष कुमार एवं बड़हरा थाना के जमादार अफताब खां ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Also Read: आरा: जमीन माफियाओं के साथ मिलकर कुख्यात टिमला सुपारी लेकर करता था हत्या, हथियार के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तार करने गयी पुलिस का हुआ विरोध

एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कमालुचक दियारा के दोहरे हत्या कांड का आरोपित बड़हरा के फरना गांव में घर के बगल वाले मकान में छिपा है. जिसके बाद कोईलवर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, एसआई राजकुमार यादव, बड़हरा थाना के एसआई संतोष कुमार, एएसआई आफताब खान समेत पुलिस बल की टीम गठन किया गया. पुलिस की टीम ने शनिवार देर रात छापेमारी की. छापेमारी में आरोपित अभिमन्यु सिंह को हिरासत में लिए जाते ही वह हो हल्ला मचाने लगा, जिससे लोग जुट गये. इस बीच आरोपित को छुड़ाने के लिए कई लोग जुट गये और पुलिस का विरोध करते हुए वाहन पर ईंट फेंकने लगे. बावजूद कोइलवर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया गया. आरोपित को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.

Next Article

Exit mobile version