दूसरे चरण में 110 से अधिक चलेंगी पिंक बसें, एक जनवरी से नालंदा में चलेंगी दो बसें

परिवहन विभाग ने राज्य की महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा की दिशा में पहल करते हुए पिंक बस सेवा की शुरुआत की है.

By DURGESH KUMAR | December 26, 2025 9:15 PM

– पटना सहित अन्य जिलों में महिला ड्राइवरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, विभाग से मिलेगा अलग से प्रशिक्षण संवाददाता, पटना परिवहन विभाग ने राज्य की महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा की दिशा में पहल करते हुए पिंक बस सेवा की शुरुआत की है. पहले चरण में पटना , मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया में पिंक बस सेवा शुरू की जा रही है. वहीं , एक जनवरी से नालंदा में दो नयी पिंक बस सेवा की शुरुआत होगी. नालंदा में पिंक बस सेवा का शुभारंभ मंत्री श्रवण कुमार करेंगे. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पिंक बस सेवा विशेष रूप से घरेलू, कामकाजी महिलाओं व छात्राओं के लिए है, जिससे उन्हें सुरक्षित यात्रा का अहसास हो सकें.पहले चरण में 20 से अधिक बसों का परिचालन हो रहा है और दूसरे चरण में 110 से अधिक बसों का जिलों में किया जायेगा. जिलों में महिला ड्राइवरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू परिवहन विभाग सभी जिलों में पिंक बसों का संचालन धीरे-धीरे करेगा. वर्तमान में जिन-जिन जिलों में पिंक बसों का परिचालन हो रहा है, उन जिलों के डीटीओ कार्यालय में महिला ड्राइवरों की नियुक्ति को लेकर आवेदन लिया जा रहा है. जिन महिला ड्राइवरों की नियुक्ति हो रही है या जिन ड्राइवरों ने बसों का परिचालन शुरू कर दिया है, वैसे सभी महिला ड्राइवरों को विशेष प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है, ताकि पिंक बसों के परिचालन के समय इन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. महिला-केंद्रित पहल – केवल महिला यात्रियों के लिए समर्पित – पिंक बसों में महिला संवाहक (कंडक्टर) नियुक्त की गयी है. – सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक सीट पर जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम और इमरजेंसी अलार्म लगाये गये हैं. सुविधाएं – हर बस में कुल 22 आरामदायक सीटें उपलब्ध हैं. – बसों में जीपीएस ट्रैकिंग, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरा, फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा. – हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट. – सीएनजी से संचालित पर्यावरण-अनुकूल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है