सभी अस्पतालों की सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी मॉनीटरिंग

राज्य के सभी मेडिकल काॅलेज अस्पतालों के साथ ही जिला और अनुमंडल स्तर के अस्पतालों की सुरक्षा और मॉनीटरिंग की चाक-चौबंद व्यवस्था होगी.

By RAKESH RANJAN | April 29, 2025 1:52 AM

20 हजार कैमरे खरीदने की तैयारी, मंत्रिमंडल को भेजा जायेगा प्रस्ताव संवाददाता,पटना राज्य के सभी मेडिकल काॅलेज अस्पतालों के साथ ही जिला और अनुमंडल स्तर के अस्पतालों की सुरक्षा और मॉनीटरिंग की चाक-चौबंद व्यवस्था होगी. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सभी अस्पतालों की मॉनीटरिंग करेगा. सरकार अस्पतालों को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए 20 हजार सीसीटीवी कैमरे खरीदने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसे जल्द ही मंत्रिमंडल की स्वीकृति ले ली जायेगी. राज्य के दर्जनभर से अधिक सरकारी मेडिकल काॅलेज अस्पतालों के साथ ही 36 जिला अस्पताल, 54 के करीब अनुमंडलीय अस्पताल हैं. इन अस्पतालों में सातों दिन 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. सीसीटीवी कैमरे स्थापित होने के बाद ओपीडी में मरीजों की कतार की भी मॉनीटरिंग होगी. साथ ही अस्पताल में चिकित्सकों, कर्मियों के साथ मारपीट जैसी घटनाएं भी प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा. इन समस्याओं के निराकरण और अस्पताल परिसर के साथ सुरक्षा और इलाज की व्यवस्था की भी आनलाइन माॅनीटरिंग की जा सकेगी. सरकार ने निर्णय लिया है कि अस्पतालों को कैमरों से युक्त किया जायेगा. यहां लगने वाले कैमरे कमांड एंड कंट्रोल से संबद्ध किये जायेंगे. इसके बाद अस्पतालों की आनलाइन माॅनीटरिंग संभव हो पायेगी. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि इस आशय का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है