प्री-फ्रैब्रिकेटेड दुकानों के आवंटन में धोखाधड़ी करने पर कार्रवाई, हो रही निगरानी
जेपी गंगा पथ पर अभी प्री-फ्रैब्रिकेटेड दुकानों का आवंटन नहीं हो रहा है. मालूम हो कि यहां पांंच सौ दुकान का अधिष्ठापन होना है.
संवाददाता, पटना जेपी गंगा पथ पर अभी प्री-फ्रैब्रिकेटेड दुकानों का आवंटन नहीं हो रहा है. मालूम हो कि यहां पांंच सौ दुकान का अधिष्ठापन होना है. करीब 80 दुकानों को लगाया गया है. बाकी बिहटा स्थित यार्ड में बनाया जा रहा है. हालांकि, लक्ष्य के अनुसार इस काम में काफी देरी हो रही है. जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कुछ असामाजिक तत्व खुद को पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड व नगर निगम या प्रशासन का अधिकारी बताकर झूठी रसीदें और सूचियां बना रहे हैं. साथ ही, सोशल मीडिया पर गलत खबरें फैला रहे हैं. इन चीजों से नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने सचेत रहने के लिए लोगों से आग्रह किया है. जानकारी के लिए इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क दुकानों के आवंटन के लिए पटना स्मार्ट सिटी कार्यालय के नंबर 0612-2219180 पर भी कॉल कर सकते है और पटना नगर निगम के चैटबॉट नंबर 9264447449 पर मेसेज कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा गंगा पथ पर लगाए गए कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है. किसी प्रकार की धोखाधड़ी या अफवाह फैलाने वाला व्यक्ति चिह्नित होता है तो उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज किया जायेगा. गंगा पथ पर हो रहा सौंदर्यीकरण का काम रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना में निदेशक मंडल की स्वीकृति से कुछ कार्यों की वृद्धि की गई है. इसके तहत गंगा पथ पर 125 मीटर के क्षेत्र में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. यह काम दीघा गोलंबर से गंगा पथ की ओर किया जा रहा है. इसके साथ ही, पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने के मकसद से एलसीटी घाट से एल एंड टी परियोजना स्थल के पश्चिम छोर तक क्षेत्र का विकास होगा. परियोजना स्थल के पूर्वी छोर से गांधी मैदान की ओर क्षेत्र का विकास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
