आदर्श सेंटर के रूप में विकसित होगा आधुनिक ब्लड बैंक

patna news: पटना सिटी. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि आधुनिक ब्लड बैंक आदर्श सेंटर के रूप में विकसित होगा इसका लाभ लोगों को मिलेगा.

By VIPIN PRAKASH YADAV | September 23, 2025 12:14 AM

पटना सिटी. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि आधुनिक ब्लड बैंक आदर्श सेंटर के रूप में विकसित होगा इसका लाभ लोगों को मिलेगा. राज्यपाल सोमवार को मंगल तालाब परिसर स्थित इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पटना सिटी शाखा में अत्याधुनिक ब्लड बैंक के दूसरे तल्ले के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए उक्त बातें कहीं. राज्यपाल ने कहा कि 2047 से पहले भारत विकसित राष्ट्र बनेगा. उन्होंने ब्लड बैंक को जल्द ही चालू किये जाने का भरोसा देते हुए प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए आपसी प्रेम और भाईचारा बरकरार रखने की अपील की. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि ब्लड बैंक पटना पूर्वी के निवासियों को भी इसका विशेष लाभ मिल सकेगा. महापौर सीता साहू व रेडक्राॅस सोसाइटी बिहार के चेयरमैन डॉ बिनय बहादुर सिन्हा ने अपने विचार रखे. चेयरमैन डॉ बहादुर ने आश्वस्त किया कि 26 जनवरी के पहले ब्लड बैंक चालू हो जायेगा. राज्यपाल ने ब्लड बैंक के निर्माण में सहयोग करने वाले दानवीरों को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया. रेडक्राॅस सोसाइटी पटना सिटी शाखा के चेयरमैन गोविंद कानोडिया ने अतिथियों का स्वागत व संचालन सचिव तारा झुनझुनवाला ने किया. आयोजन में स्मृतिशेष सुशील कुमार मोदी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में डॉ टीपी गोलवारा, शशि शेखर रस्तोगी, संजीव यादव, विनोद झुनझुनवाला, डॉ बी एम प्रसाद, गोपाल मोदी, राजेश चौधरी, राजेश कानोडिया, राजकुमार गोयनका, अमित कानोडिया, संजय बूबना, नरेश सुल्तानिया, संजीव देवड़ा, गिरधर कानोडिया रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है