देश की पहली इ-वोटर बनी बिहार की यह महिला, नगरपालिका चुनाव से शुरू हुआ घर बैठे मतदान करने का नया प्रयोग…
E-Voting In Bihar: बिहार में मोबाइल के जरिए शनिवार को वोटिंग करायी गयी. देश में पहली बार इ-वोटिंग हुई. राज्य के बाहर बैठे लोगों ने भी मतदान किया. चंपारण की एक महिला देश की पहली इ-वोटर बनीं.
बिहार इ-वोटिंग कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को जब देश में पहली बार इ-वोटिंग से बिहार नगरपालिका आम चुनाव और उपचुनाव के लिए मतदान हुए तो यह इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ. इ-वोटिंग 69 फीसदी हुई. देश की पहली इ-वोटर के रूप में पूर्वी चंपारण की महिला मतदाता तो पुरुषों में इसी जिले के एक शख्स का नाम दर्ज हुआ है.
देश की पहली महिला इ-वोटर
राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि देश की पहली महिला इ-वोटर पूर्वी चंपारण जिले की विभा कुमारी बनी हैं जो पकड़ीदयाल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 की निवासी हैं. वहीं देश के पहले पुरुष इ-वोटर पकड़ीदयाल नगर पंचायत के ही मुन्ना कुमार बने. जो वार्ड नंबर एक में रहते हैं.
ALSO READ: E-Voting: मोबाइल के जरिए वोटिंग का प्रयोग बिहार में कितना सफल रहा? मतदान प्रतिशत दे रहा बड़ा संकेत
#बिहार में आज से मोबाइल ऐप के जरिए ई-वोटिंग की शुरुआत हुई। पूर्वी चंपारण जिले में #पकड़ीदयाल नगर पंचायत चुनाव में #विभा_कुमारी ई वोटिंग से मतदान करने वाली राज्य की पहली वोटर बनीं। @SECBihar pic.twitter.com/XROT1OcBBB
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) June 28, 2025
आम चुनाव में कितने मतदाताओं ने मोबाइल से किया वोट?
बिहार नगरपालिका आम चुनाव में 96 पदों और उपचुनाव में 40 पदों के लिए शनिवार को मतदान कराया गया. इसके तहत आम चुनाव में रजिस्ट्रेशन करवाए हुए 80.60% मतदाताओं ने मोबाइल फोन से मतदान किया. इनमें घर और राज्य के बाहर वाले मतदाता शामिल हैं.
उपचुनाव में कितने मतदाताओं ने मोबाइल के जरिए किया वोट?
वहीं उप चुनाव में 58.38 प्रतिशत मतदाताओं ने मोबाइल फोन से मतदान किया. आम चुनाव और उप चुनाव में मोबाइल से औसतन 69.49 प्रतिशत मतदान हुए. हालांकि राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि अभी यह आंकड़ा देखा जाना है कि राज्य के बाहर रहने वाले कितने मतदाताओं ने ई-वोटिंग का प्रयोग किया.
