मुकेश सहनी की VIP के बाद अब बिहार कांग्रेस में तोड़ की तैयारी कर रही BJP? दावों पर बोले MLA अजित शर्मा…

भाजपा के द्वारा मुकेश सहनी के वीआईपी पार्टी में बड़ी टूट को अंजाम देने के बाद क्या अब कांग्रेस में सेंधमारी की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसका जवाब देने के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा बोले...

By Prabhat Khabar | March 27, 2022 11:57 AM

Bihar Politics: बिहार में भाजपा ने वीआईपी पार्टी के अंदर बड़ी सर्जरी की है. मुकेश सहनी के सभी विधायकों को पार्टी ने अपने खेमें में शामिल कर लिया जिसके बाद अब विधानसभा में वीआइपी के एक भी विधायक नहीं बचे. उधर अब एक चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि भाजपा का अगला निशाना प्रदेश में कांग्रेस है और जल्द ही कांग्रेस में भी बड़ी टूट होने वाली है. इस चर्चा पर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने सफाई दी.

पार्टी विधायकों के टूटने की बातें बेबुनियाद- अजीत शर्मा

बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस का एक भी विधायक पार्टी छोड़ने वाला नहीं है. पार्टी विधायकों के टूटने की बातें बेबुनियाद हैं. वे शनिवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से बात कर रहे थे. वीआइपी के विधायकों का भाजपा में विलय के बाद कांग्रेस के विधायक भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं इस बात का उन्होंने पुरजोर खंडन किया.

कांग्रेस का एक भी विधायक पार्टी छोड़ कर जाने वाला नहीं- अजित शर्मा

कांग्रेस नेता का कहना था कि जो नेता ऐसा दावा कर रहे हैं वह इस बात का खुलासा करें कि विधायकों को तोड़ने के लिए वे किसके संपर्क में हैं. कांग्रेस का एक भी विधायक पार्टी छोड़ कर जाने वाला नहीं है. सरकार के लोगों को अभी पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें कम करने और कानून -व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने पर ध्यान देने की जरूरत है.

Also Read: नीतीश कुमार अपने पुराने साथियों से मिलने अलग-अलग जिले पहुंच रहे, फतुहा में पूछा- आप हमें भूलियेगा नहीं न?
वीआईपी के सभी तीनों विधायक अब भाजपा में

गौरतलब है कि बिहार में भाजपा ने एनडीए के अंदर बड़ा खेल खेला है और मुकेश सहनी के साथ चल रहे तकरार के बाद उनकी पार्टी वीआईपी के सभी तीनों विधायकों को अपने खेमे में शामिल कर लिया. वहीं मुकेश सहनी ने इस तोड़ के बाद भी मंत्री पद नहीं छोड़ने का फैसला लिया है.

संजय जायसवाल ने मंत्री पद छोड़ने की दी सलाह

मुकेश सहनी पर लगातार गठबंधन विरोधी सुर निकालने का आरोप लगाकर भाजपा ने ये तोड़ किया. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अब उनसे मंत्री पद छोड़ने की सलाह दे दी है. सहनी को नैतिकता का बोध कराते हुए संजय जायसवाल ने भाजपा कोटे से मिली एमएलसी पद की भी याद दिलाई है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version