लापता किशोर का शव खेत में मिला, इलाके में सनसनी
patna news: मसौढ़ी . धनरूआ थाना की देवधा पंचायत स्थित बरबिगहा के पिलकजरिया गांव में शनिवार सुबह एक किशोर का शव खेत के पानी में फेंका हुआ मिला.
मसौढ़ी . धनरूआ थाना की देवधा पंचायत स्थित बरबिगहा के पिलकजरिया गांव में शनिवार सुबह एक किशोर का शव खेत के पानी में फेंका हुआ मिला. मृतक की पहचान बरबीघा गांव निवासी टुनटुन यादव के पुत्र विक्की कुमार (14वर्ष) के रूप में हुई. किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. बता दें कि विक्की शुक्रवार की देर शाम घर से शौच के लिए निकला था, जो वापस घर नहीं लौटा था. परिजन पूरी रात उसे ढूंढने में परेशान रहे. गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने धनरूआ थाना पहुंची थी मां, तभी मिली हत्या की खबर शुक्रवार की देर शाम से ही विक्की लापता था. देर रात तक खोजबीन के बाद जब पता नहीं चला तो शनिवार सुबह उसकी मां धनरूआ थाना गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची थी. इसी दौरान सूचना मिली कि विक्की का शव गांव से दक्षिण दरगाह के पास खेत के पानी में मिला है. विक्की तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसके पिता टुनटुन यादव चेन्नई में मजदूरी करते हैं. घटना की जानकारी के बाद उन्हें खबर दी गयी है.
हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद की चर्चा
मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य के रूप में कुछ संग्रह कर अपने साथ लेकर गयी हैं. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि विक्की की हत्या गला दबाकर की गयी है, जो स्पष्ट है. फिलहाल हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है. लेकिन पुलिस सभी बिन्दू पर जांच कर रही है. फिलहाल मृतक के पिता के आने का इंतजार है, उसके बाद परिजन अपनी लिखित शिकायत देने की बात कह रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
