ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद 90 हजार बूथों पर नहीं मिले छूटे हुए नाम

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद गुरुवार को राज्य के 90712 बूथों पर बीएलओ और बीएलए की बैठक की गयी.

By RAKESH RANJAN | August 9, 2025 1:24 AM

संवाददाता,पटना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद गुरुवार को राज्य के 90712 बूथों पर बीएलओ और बीएलए की बैठक की गयी. इसमें बीएलए (राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं) को मसौदा सूची में जिन मतदाताओं की पूरी जानकारी दी गयी. इस गतिविधि के बाद भी राजनीतिक दलों के बीएलए ने मसौदा सूची से बाहर एक भी मतदाता के आवेदन पत्र को जमा नहीं कराया. आयोग द्वारा प्रति दिन विभिन्न मान्यताप्राप्त 12 राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) की सूची के साथ जमा कराये गये आवेदन पत्रों का प्रतिवेदन जारी किया जा रहा है. पिछले एक सप्ताह से राज्यभर के 90 हजार से अधिक बूथों पर तैनात किये गये राजनीतिक दलों के एक लाख 60 हजार बीएलए द्वारा कोई भी दावा-आपत्ति का आवेदन पत्र जमा नहीं कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है