मंत्री लेसी सिंह ने कहा, सीएम या पीएम पद किसी वैकेंसी की मोहताज नहीं इसे जनता तय करती है

मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि सरदार पटेल में भी प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता थी पर वह प्रधानमंत्री नहीं बन पाए. उन्होंने पूरे देश को एक सूत्र में बांधा था. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सभी योग्यता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 7:23 PM

बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा है कि सीएम या पीएम कोई पार्टी नहीं बल्कि जनता बनाती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा के नेता ही कुछ दिन पहले तक योग्यतम मुख्यमंत्री बता रहे थे. अब अगर वह वैकेंसी नहीं होने की बात कर रहे हैं. भारत एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक राष्ट्र है, यहां अंग्रेजों का शासन नहीं है. लेशी सिंह ने यह बातें मंगलवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में जन सुनवाई के बाद संवाददाताओं से कहीं. इस जन सुनवाई में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान भी मौजूद रहे. दोनों मंत्रियों ने फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया.

नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सभी योग्यता

मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि सरदार पटेल में भी प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता थी पर वह प्रधानमंत्री नहीं बन पाए. उन्होंने पूरे देश को एक सूत्र में बांधा था. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सभी योग्यता है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सभी वर्ग, जाति, धर्म और संप्रदाय के लोगों को जोड़ने का काम किया हैै. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को पीएम बनाने के लिए महिलाओं की एकजुटता हेतु अभियान चलाएंगी.

ऊपर वाले की नजर में सभी प्राणी एक समान

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने विष्णुपद मंदिर में मुख्यमंत्री के साथ एक गैर हिंदू मंत्री के सवाल पर कहा कि सभी जाति और धर्म के लोग विकास के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्पण भाव के कायल हैं. मंदिर-मस्जिद ऊपर वाले का दरबार है, जिनकी नजर में सभी प्राणी एक समान हैं.

Also Read: तेजस्वी यादव से युवक ने ट्विटर पर कहा- भैया आपके सत्ता में आने के बाद से गर्लफ्रेंड अब रोज करती है फोन
पिटाई करने वालों पर होगी कार्रवाई 

पटना में प्रदर्शन के दौरान छात्रों की पिटाई पर उन्होंने कहा कि घटना की जांच होगी और अगर पूरे मामले में कोई गलती हुई होगी तो कार्रवाई अवश्य होगी. जन सुनवाई में प्रदेश महासचिव लोक प्रकाश सिंह व अरुण कुमार सिंह सहित प्रदेश सचिव वासुदेव कुशवाहा भी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version