तेजस्वी यादव को मंंत्री जीवेश कुमार ने भेजा कानूनी नोटिस

नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने राजद नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है.

By RAKESH RANJAN | September 21, 2025 2:03 AM

संवाददाता, पटना नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने राजद नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मंत्री के खिलाफ झूठे और भ्रामक बयान दिये हैं, जिससे उनकी छवि धूमिल हुई है. नोटिस के अनुसार तेजस्वी यादव ने 15 और 16 सितंबर 2025 को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए जीवेश कुमार को ‘नकली दवा बेचने वाला’ और ’दवा चोरी में सजायाफ्ता मंत्री’ कहा था, जबकि नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि जीवेश कुमार पर कभी भी दवा चोरी का आरोप नहीं लगा और न ही किसी अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया. जीवेश कुमार ने कानूनी नोटिस में यह भी कहा है कि जिस मामले का हवाला दिया जा रहा है, उसमें अदालत ने उन्हें सजा नहीं सुनायी, बल्कि प्रोबेशन ऑफ ऑफेंडर्स एक्ट के तहत लाभ दिया था .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है