फ्लैट नंबर 607 से चल रहा था हथियारों का धंधा, पटना पुलिस ने मिली गन फैक्ट्री का किया खुलासा
Patna News: पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फ्लैट से मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश कर सनसनी फैला दी. छापेमारी में हथियार बनाने के उपकरण, देसी पिस्टल, कारतूस और नकदी बरामद हुई. मौके से दो आरोपी गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई.
Patna News: पटना ज़िला में शाहपुर थाना क्षेत्र के अग्रणी होम्स फ्लैट नंबर 607 में रविवार रात पुलिस ने छापेमारी कर एक अवैध हथियार निर्माण रैकेट का पर्दाफाश किया. मौके से हथौड़ी, ड्रिल मशीन, पेचकस, कट्टर समेत हथियार बनाने के उपकरण और तैयार व अर्धनिर्मित देसी पिस्टल बरामद हुए. दो आरोपियों को धर दबोचा गया है.
मौके से बरामद किया गया हथियार (Patna News)
सिटी SP (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि छापेमारी में चार देसी पिस्टल, चार मैगजीन, दो अर्धनिर्मित मैगजीन और 58 कारतूस बरामद हुए. साथ ही 30,500 रुपए नकद और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए. पुलिस ने कहा कि फ्लैट के अंदर विभिन्न प्रकार के हथियार बनाने के उपकरण और कच्चा माल रखा हुआ था जो उत्पादन और मरम्मत दोनों के लिए इस्तेमाल हो रहा था.
आरोपियों की पहचान और कबूलनामा
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अवधेश कुमार वर्मा और अमन कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ में अवधेश ने स्वीकार किया कि उसने ITI में प्रशिक्षण के दौरान हथियार बनाने का हुनर सीखा और बाद में यही धंधा शुरू कर दिया. दोनों ने बताया कि वे पुराने या क्षतिग्रस्त हथियारों की मरम्मत भी करते थे और सीधे संपर्क करने वाले ग्राहकों को हथियार बेचा करते थे.
पुलिस ने बताया कि ये आरोपी दानापुर, फुलवारी और मसौढ़ी क्षेत्र में हथियार सप्लाई करते थे. इन्हीं हथियारों का उपयोग शराब तस्करी, जमीन विवाद और हत्या जैसे गंभीर मामलों में होने की जानकारी सामने आई है. अवधेश ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अब तक करीब 100 से अधिक लोगों को हथियार बेचे हैं और एक पिस्टल बाजार में 40-45 हजार रुपये में बिकती थी। सामग्री आरा से मंगवाई जाती थी.
जांच का दायरा और आगे की कार्रवाई
सिटी SP ने कहा कि जिन लोगों ने हथियार खरीदे उनसे जुड़े कनेक्शन की भी जांच चल रही है और संभावित खरीददारों व सहयोगियों पर पुलिस की निगाह है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम जांच तेज कर दी गई है.
Also Read: बिहार में SI की पत्नी का शव फंदे से लटका मिला, 10 महीने पहले हुई थी शादी
