युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश

‘नशीली दवाओं व मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By ANURAG PRADHAN | December 8, 2025 8:59 PM

संवाददाता, पटना एएन कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग, एनएसएस व इनर व्हील क्लब की ओर से ‘नशीली दवाओं व मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ निखिल गोयल ने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, इसके शारीरिक-मनोवैज्ञानिक दुष्प्रभाव व सामाजिक परिणामों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया. अतिथियों का स्वागत अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अनिल नाथ एवं प्रो कुमारी वीणा ने किया. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार ने युवाओं से नशीली दवाओं व मादक पदार्थों के नुकसान के बारे में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की सदस्याएं, अर्थशास्त्र विभाग व अन्य विभागों के शिक्षकगण, एनएसएस स्वयंसेवक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. संगोष्ठी के दौरान विद्यार्थियों ने विषय से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे और नशा-मुक्त समाज के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है