न्यू मार्केट में चिह्नित पार्किंग हटाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

न्यू मार्केट दुकानदार कल्याण समिति ने चिह्नित पार्किंग स्थल को खत्म किये जाने के विरोध में उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है.

By KUMAR PRABHAT | December 18, 2025 12:42 AM

पटना.

न्यू मार्केट दुकानदार कल्याण समिति ने चिह्नित पार्किंग स्थल को खत्म किये जाने के विरोध में उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. समिति ने जीपीओ गोलंबर से महावीर मंदिर तक पूर्व से चिह्नित पार्किंग व्यवस्था को यथावत रखने की मांग की है. समिति के अध्यक्ष राज कुमार के अनुसार न्यू मार्केट के व्यवसायी पिछले करीब 100 वर्षों से यहां व्यवसाय कर रहे हैं. पूर्व में फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग स्थल चिह्नित किया गया था, जिसे बाद में हटा कर ग्रीन पार्क का निर्माण कराया गया. इसके बाद पटना नगर निगम के आयुक्त के आदेश से सड़क के दोनों किनारों पर पार्किंग की व्यवस्था दी गयी थी. लेकिन, हाल ही में यातायात पुलिस द्वारा वहां खड़ी गाड़ियों का चालान काटे जाने से दुकानदारों में रोष है. कुमार ने बताया कि अचानक की गयी इस कार्रवाई से व्यापार प्रभावित हो रहा है. समिति ने यह भी बताया कि पूर्व में ऐसी ही समस्या उत्पन्न हुई थी, जिसे तत्कालीन एसएसपी मनू महाराज और ट्रैफिक डीएसपी जयंत कांत के हस्तक्षेप से सुलझाया गया था. न्यू मार्केट दुकानदार कल्याण समिति ने उपमुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए पूर्व से चिह्नित पार्किंग स्थल को बहाल रखा जाये, ताकि आम जनता और व्यवसायियों दोनों को सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है