मायावती ने बिहार चुनाव की निष्पक्षता पर उठाये सवाल
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बिहार में पार्टी की हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ा है.
पटना. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बिहार में पार्टी की हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ा है. उन्होंनेे चुनाव की निष्पक्षता पर ही सवाल खड़ा किया है. उनका कहना है कि चुनाव पूरी तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष होते ,तो बसपा और सीट जरूर जीतती. बसपा ने बिहार में 192 उम्मीदवार उतारे थे ,लेकिन जीत केवल एक सीट पर मिली. बसपा रामगढ़ विधानसभा सीट पर जीती है. रोहतास की करहगर में दूसरे और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहा है. बससा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं बिहार विधानसभा के हाल में हुए चुनाव में कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा के उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव को जीत दिलाने के लिए पार्टी के सभी सदस्यों को बधाई देती हूं तथा उनका तहेदिल से आभार प्रकट करती हूं.’’
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
