Maulana Mahmood Madani Controversy: जिहाद पवित्र कर्तव्य! मदनी ने लोगों को भड़काया, मनोज तिवारी बोले- ये भाषा अपराधी प्रवृत्ति के व्‍यक्ति की

Maulana Mahmood Madani Controversy: दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मदनी के बयान को खुली धमकी की तरह देखते हुए आपत्ति दर्ज कराई. उन्‍होंने कहा, ऐसी भाषा कोई शरीफ इंसान नहीं बोल सकता है.

By Keshav Suman Singh | November 29, 2025 8:32 PM

Maulana Mahmood Madani Controversy: मौलाना महमूद असद मदनी के विवादित बयान ने राजनीति में नया तूफ़ान खड़ा कर दिया है. भोपाल में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में मदनी ने कहा था कि जब मुसलमानों पर जुल्म होगा तो जिहाद होगा. इस बयान के सामने आते ही पूरे देश में हंगामा मच गया है. बिहार दौरे पर पटना पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तीखा हमला बोला है। 

धमकी देने वाला शरीफ नहीं- तिवारी

दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मदनी के बयान को खुली धमकी की तरह देखते हुए आपत्ति दर्ज कराई. उन्‍होंने कहा, ऐसी भाषा कोई शरीफ इंसान नहीं बोल सकता है. इस तरह की बात कहने वाला हमेशा अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति होता है. मौलाना जिस तरह की बात कर रहे हैं, वह अपराधी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में अगर मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित कहीं हैं, तो वह देश भारत है.

क्‍या बोले मौलाना मदनी 

मौलाना मदनी ने अपने संबोधन में कहा इस्लाम के दुश्मनों ने ‘जिहाद’ शब्द को बदनाम किया है कि जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा. लव-जिहाद, लैंड-जिहाद, थूक-जिहाद जैसे शब्द मुसलमानों की तौहीन के लिए बनाए गए हैं. जिहाद हिंसा नहीं है, यह अन्याय के खिलाफ संघर्ष है. मदनी के इस बयान को भड़काउ माना जा रहा है. माना जा रहा है इस तरह का भड़काउ बयान उन्‍होंने एक खास समुदाय की धार्मिक भावना को भड़काने के लिए दिया है.

बयान से बढ़ी राजनीतिक गर्मी, तीखी प्रतिक्रियाएं जारी

मौलाना मदनी का ये बयान ऐसे समय आया है, जब कई राज्यों में जिहाद से जुड़े राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप चरम पर हैं. मदनी का बयान धार्मिक और राजनीतिक दोनों मोर्चों पर लोगों को भड़काने वाला माना जा रहा है. वहीं, मनोज तिवारी का बयान बीजेपी की सख्त लाइन को साफ दर्शाता है. आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं.

Also read : बिहार की अन्‍य बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।