गया,बोधगया,नालंदा और राजगीर के विकास के लिए बनेगा मास्टर प्लान

गया,बोधगया,नालंदा और राजगीर के विकास के लिए बनेगा मास्टर प्लान

By Mithilesh kumar | April 30, 2025 7:22 PM

कैलाशपति मिश्र,पटना

बिहार के गया,बोधगया,नालंदा और राजगीर के समग्र विकास के लिए मास्टर प्लान बनाने की तैयारी है. मास्टर प्लान तैयार करने के लिए राज्य सरकार ने निविदा के माध्यम से कंसल्टेंट एजेंसी का भी चयन कर लिया है.मास्टर प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी मेसर्स आइपीइ ग्लोबल दी गई है.निविदा आवंटित होते ही एजेंसी ने मास्टर प्लान तैयार करने के लिए सरकार से महत्वपूर्णं जानकारी की मांग की है.इसके लिए सरकार ने पर्यटन, राजस्व एवं भूमि सुधार,पथ निर्माण, कला,संस्कृति एवं युवा ,नगर विकास एवं आवास, भवन निर्माण,परिवहन,उद्योग, शिक्षा और पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव,प्रधान सचिव और सचिव को पत्र लिखकर कंसल्टेंट को सूचना उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है.इसके साथ ही गया और नालंदा के जिलाधिकारी,भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण गया को भी सूचना उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है.

क्या-क्या मांगी गई है जानकारी

कंसल्टेंट ने विभागों से गया,बोधगया,नालंदा और राजगीर में पब्लिक प्रायवेट पाटनर्शिप में चल रही योजनाएं,इस क्षेत्र की समस्याएं यथा- इंफ्रास्ट्रक्चर गैप और सीजन विशेष में जुटने वाली भीड़ के साथ-साथ इस क्षेत्र के लिए पर्यटन और अन्य विभागों का विजन व उद्देश्य.वहीं पर्यटन विभाग से पर्यटन नीति और पर्यटन को लेकर तैयार मास्टर प्लान आदि.वहीं, एजेंसी ने यहां से आने वाले राजस्व मैपिंग को लेकर भी आंकड़े और जानकारी की मांग की है.

विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मास्टर प्लान के लिए हुई मीटिंग

गया,बोधगया,नालंदा और राजगीर के समग्र विकास के लिए तैयार की जाने वाली मास्टर प्लान को लेकर विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्णं मीटिंग हुई. जिसमें सभी विभागों और संबंधित एजेंसियों को कंसल्टेंट का सारी सूचना उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, विकास आयुक्त को इन क्षेत्रों के विकास की तैयारी के बारे में जानकारी दी गई.

बोधगया के विकास के लिए केंद्रीय बजट में की गई है घोषणा

केंद्रीय बजट में गया के विष्णुपद मंदिर और बोधगया के महाबोधि मंदिर को विश्वस्तरीय तीर्थस्थल के रूप में विकसित किये जाने की घोषणा की गई है.इसके लिए काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के मॉडल के अनुरूप विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर के निर्माण के लिए सहायता प्रदान की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है