प्रमंडल स्तर पर होगा बाजार समिति का गठन

प्राथमिक सहकारी समितियों एवं उनके सदस्यों द्वारा उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाओं के संग्रहण, भंडारण, प्रसंस्करण, परिवहन एवं बाजार की समुचित व्यवस्था करने के उद्धेश्य से राज्य में प्रमंडल स्तरीय विपणन सहकारी संघ लिमिटेड का गठन/निबंधन किया जा रहा है.

By RAKESH RANJAN | April 25, 2025 1:57 AM

संवाददाता, पटना प्राथमिक सहकारी समितियों एवं उनके सदस्यों द्वारा उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाओं के संग्रहण, भंडारण, प्रसंस्करण, परिवहन एवं बाजार की समुचित व्यवस्था करने के उद्धेश्य से राज्य में प्रमंडल स्तरीय विपणन सहकारी संघ लिमिटेड का गठन/निबंधन किया जा रहा है. संघ प्राथमिक सहकारी समितियों के व्यवसायिक एवं आर्थिक उत्पादन हेतु समितियों तथा इसके सदस्यों द्वारा उत्पादित सामाग्रियों, वस्तुओं एवं सेवाओं के वितरण एवं बाजार मुहैया कराने में सहयोग प्रदान करेगा. साथ ही प्राथमिक सहकारी समितियों के सदस्यों को प्रबंधन, वित्तीय, तकनीकी, प्रशासनिक, विधिक एवं अन्य आवश्यक सहयोग व सलाह उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है