डिप्लोमा इन फार्मेसी के विद्यार्थियों का मार्च

patna news: पटना सिटी.राजकीय फार्मेसी कॉलेजों में डिप्लोमा इन फार्मेसी सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों के प्रथम सत्र की वार्षिक परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गनाइजेशन छात्र संघ के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | September 8, 2025 12:04 AM

पटना सिटी.

राजकीय फार्मेसी कॉलेजों में डिप्लोमा इन फार्मेसी सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों के प्रथम सत्र की वार्षिक परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गनाइजेशन छात्र संघ के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया. अगमकुआं स्थित फार्मेसी संस्थान से निकला आक्रोश मार्च नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गेट तक आया. जहां पर विरोध प्रदर्शन के बाद बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका गया. संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि राजकीय फार्मेसी कॉलेजों में डिप्लोमा इन फार्मेसी सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों के प्रथम सत्र की वार्षिक परीक्षा आठ माह से अधिक समय बीत जाने वाद भी अब तक वार्षिक परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. जिससे विद्यार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. परीक्षा आयोजित करने की मांग को ले मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व परीक्षा नियंत्रक को भी ज्ञापन दिया जा चुका है. इसके बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में परीक्षा की तिथि सात दिनों के अंदर घोषित नहीं हुई, तो संघर्ष तेज किया जायेगा. आंदोलन में संघ के उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, संयुक्त सचिव श्रीकांत भगत, रंजन गुप्ता, राहुल गुप्ता, श्रवण कुमार, संकित, अमति, राजा, हिमांशु, सूरज, शिव, राहुल, प्रियांशु, सुजीत, विक्की समेत अन्य शामिल थे. इन लोगों ने स्पष्ट कहा कि संघ विद्यार्थियों के साथ बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का घेराव करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है