मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले कई नेता, विधानसभा चुनाव में जीत की दी बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रविवार को एनडीए घटक दल के कई नेताओं ने मुलाकात कर उनको विधानसभा जीत की बधाई दी है.
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रविवार को एनडीए घटक दल के कई नेताओं ने मुलाकात कर उनको विधानसभा जीत की बधाई दी है. साथ ही एनडीए के बेहतर प्रदर्शन पर हर्ष जताया है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी नेताओं को इस चुनाव में बेहतर सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है. मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, भगवान सिंह कुशवाहा, संतोष निराला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, विधान पार्षद संजय सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, मंत्री नितिन नवीन, मंत्री सुनील कुमार, भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष प्रो रणबीर नंदन सहित अन्य शामिल रहे. सूत्रों का दावा है कि डाॅ दिलीप जायसवाल ने नयी सरकार की संरचना कैबिनेट में हिस्सेदारी और अन्य अहम मुद्दों पर अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
