टाउन हॉल, जिम, पार्क सहित विकास के होंगे कई काम
नगर परिषद फुलवारीशरीफ का 2025-2026 का वार्षिक बजट लाभ का पारित किया गया.
वर्ष 2025-26 के लिए 8 लाख 95 हजार रुपये लाभ का बजट पेश प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ नगर परिषद फुलवारीशरीफ का 2025-2026 का वार्षिक बजट लाभ का पारित किया गया. गुरुवार को सभागार में निर्वाचित बोर्ड की बैठक में बजट के लिए कुल 132 करोड़ 35 लाख 21 हजार 4 सौ 89 रुपये का अनुमानित आय, जबकि 132 करोड़ 26 लाख 25 हजार 9 सौ 53 रुपये अनुमानित व्यय किए जाएंगे. इस तरह 8 लाख 95 हजार 563 रुपये लाभ का बजट पेश किया गया. बजट सत्र को संबोधित करते हुए नगर सभापति मो आफताब आलम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26के बजट में खेल -कूद ,धार्मिक स्थलों का सर्वे, छठ घाटों का निर्माण प्रशासनिक भवन, टाउन हॉल, पुस्तकालय, ओपन जिम, पर्यावरण को सुरक्षित, कचरा प्रबंधन और अन्य विकास कार्यों के लिए प्राथमिकता के साथ प्रयास किया जाएगा. गत वर्ष बजट में लिये सारे कार्य पूरा कर लिया गया है. नगर एवं पार्क सौदर्यीकरण व स्वच्छता, पर भी बजट में खर्च करने के लिए उचित राशि रखी गयी है. मौके पर विधायक गोपाल रविदास ने फुटकर व्यापारियों फुटपाथ पर ठेला लगाकर व्यापार करने वाले गरीब परिवार के लोगों के लिए विशेष तौर पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया. नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि स्थापना व्यय के रूप में 4 करोड़ 35 लाख, प्रशासनिक व्यय : 2 करोड़ 68 लाख, परिचालन और रखरखाव : 24 करोड़ 62 लाख, कार्यक्रम में खर्च : 15 करोड़ 72 लाख, कला संस्कृति एवं खेल -कूद के लिए 25 लाख का प्रवाधान किया गया है. होल्डिंग कर के रूप में करीब 1 करोड़ 86 लाख 36 हजार आय की संभावना होल्डिंग कर के रूप में करीब 1 करोड 86 लाख 36 हजार आय होने की संभावना, विज्ञापन कर के रूप में 9 लाख 35 हजार आय आने की संभावना,मुद्रांक शुल्क से करीब 50 करोड़ 32 लाख आने की संभवाना, मोबाइल कंपनी के टावर से 10 लाख 53 हजार रुपये, हाट बाजार व मार्केट से किराए एवं शुल्क के रूप में करीब 5लाख 29 हजार आय संभावना, फीस एवं यूजर शुल्क से करीब 1 करोड़ 47 लाख के आय संभावना, फॉर्म और प्रकाशन बिक्री एवं उपकरण के भाड़ा से करीब 45 लाख 34 हजार आय संभावना, केन्द्र और राज्य सरकार के प्राप्त होने वाली पूंजी व राजस्व अनुदान के रूप में 74 करोड़ 89 लाख 64 हजार की आय की संभवाना जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
