प्रदेश उपाध्यक्ष सहित बसपा के कई नेता जदयू में शामिल

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सकलदेव दास के नेतृत्व में पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रविवार को जदयू का दामन थाम लिया.

By RAKESH RANJAN | April 28, 2025 1:04 AM

संवाददाता, पटना बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सकलदेव दास के नेतृत्व में पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रविवार को जदयू का दामन थाम लिया. जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी नेताओं को जदयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करायी. कार्यक्रम के दौरान मंत्री सुमित कुमार सिंह, पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, जमुई जिला अध्यक्ष शैलेंद्र महतो और मीडिया पैनलिस्ट महेश दास उपस्थित रहे. सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से बहुजन समाज पार्टी के जमुई जिला अध्यक्ष आदित्य प्रकाश रौशन, लोकसभा प्रभारी मनोज दास, उदय रविदास, संजय कुमार भारती, नागेश्वर रविदास, सुबोध कुमार व सुनील कुमार सुमन सहित कई वरिष्ठ नेतागण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है