राज्य में होगी कंप्यूटर, लैपटॉप, ड्रोन व सोलर पैनल की मैन्युफैक्चरिंग

बिहार में आइटी नीति लागू होने के बाद देशभर में काम करने वाले सॉफ्टवेयर और आइटी इंजीनियर बिहार में आकर काम करने को इच्छुक हैं.

By RAKESH RANJAN | April 18, 2025 1:19 AM

देशभर में काम करने वाले सॉफ्टवेयर व आइटी इंजीनियर बिहार में काम करने के लिए इच्छुक

संवाददाता, पटना

बिहार में आइटी नीति लागू होने के बाद देशभर में काम करने वाले सॉफ्टवेयर और आइटी इंजीनियर बिहार में आकर काम करने को इच्छुक हैं. बिहार में आइटी के क्षेत्र में कंपनियों का निवेश होगा, तो बिहार के लोग इस क्षेत्र में जहां भी काम कर रहे हैं. वह बिहार में काम करेंगे. इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब बिहार में आइटी नीति लागू होने के बाद अधिकारियों को बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों में भेजा गया, ताकि पॉलिसी का प्रचार-प्रसार हो और आइटी कंपनियां बिहार में अधिक से अधिक इंवेस्ट कर सकें. इसको लेकर कई राज्यों में रोड शो भी किया गया है.आइटी विभाग के मुताबिक 42 से अधिक कंपनियों ने बिहार में निवेश के लिए अपना प्रस्ताव भेजा है. वहीं, कुछेक कंपनी जैसे श्री टेक्नोलॉजीज (हेलोवेयर), सुपरसेवा, एक्सेल डॉट,एवीपीएल ने आइटी विभाग के साथ सहमति पत्र (एमओयू) किया गया है. बिहार में ही कंप्यूटर, लैपटॉप ड्रोन, सोलर पैनल आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की मैन्युफैक्चरिंग की जायेगी. इसके लिए कई कंपनियों ने पॉलिसी के तहत अपनी इच्छा जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है