Bihar Politics: मनोज झा ने ‘बिहार अधिकार यात्रा’ को बताया राजनीति का ‘सेंटर पॉइंट’, बोले- यह बदलाव की पुकार है

Bihar Badlav Yatra: राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि ‘बिहार अधिकार यात्रा’ किसी नई शुरुआत नहीं, बल्कि अब तक हुई यात्राओं का विस्तार है. इसका मकसद रोजगार, पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा जैसे असली मुद्दों पर जनता का ध्यान केंद्रित करना है. उन्होंने दावा किया कि बिहार बदलाव के मूड में है और यह बदलाव नीतियों व बुनियादी समाधानों पर आधारित होगा.

By Nishant Kumar | September 16, 2025 3:55 PM

Bihar Vidhan sabha Chunav 2025: राजद नेता और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज कुमार झा ने सोमवार को RJD की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस यात्रा को किसी अलग यात्रा के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि यह अब तक निकली तमाम यात्राओं का विस्तार है. उनका कहना था कि हर यात्रा अपने साथ एक स्पष्ट संदेश लेकर चली है और इस बार का संदेश भी उतना ही साफ है. बिहार में बदलाव केवल बिहार के मुद्दों पर होगा.

क्या है यात्रा का मकसद ? 

मनोज झा ने स्पष्ट किया कि इस यात्रा का मकसद जनता का ध्यान उन असली सवालों की ओर ले जाना है जो आज बिहार की तकदीर और तस्वीर तय करते हैं. उन्होंने रोजगार, पलायन, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सबसे बड़े मुद्दे बताते हुए कहा कि इन बुनियादी सवालों के समाधान के लिए ही यह अभियान शुरू किया गया है.

पलायान पर क्या बोले मनोज झा ? 

उन्होंने कहा, “बिहार के नौजवान रोजगार की तलाश में लगातार दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं. यह स्थिति केवल बिहार की ऊर्जा और प्रतिभा को कम नहीं कर रही, बल्कि पूरे समाज पर इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है. वहीं, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर किए बिना राज्य का भविष्य सुरक्षित नहीं हो सकता.”

बदलाव के मूड में बिहार: मनोज झा 

मनोज झा ने यह भी कहा कि इस यात्रा को केवल राजनीतिक गतिविधि मानकर नजरअंदाज करना भूल होगी. यह वास्तव में जनता की आवाज और उसकी आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता अब बदलाव के मूड में है और यह बदलाव जाति या धर्म जैसे भावनात्मक मुद्दों पर नहीं, बल्कि ठोस नीतियों और बुनियादी समस्याओं के समाधान पर होगा.

Also read: तेजस्वी यादव ने ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की, बोले- जनता बदलाव के मूड में है

सेंटर पॉइंट बना ‘बिहार बदलाव यात्रा’

आरजेडी की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ हाल के दिनों में विपक्षी राजनीति का केंद्र बिंदु बन चुकी है. मनोज झा के बयान से यह साफ है कि पार्टी इसे जनता के मुद्दों से जोड़कर 2025 विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत आधार बनाने में जुटी है.