मनोज झा और मेरी बातें कट कॉपी पेस्ट का खेल : शक्ति

राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा है कि सांसद मनोज झा और मेरी आपसी बातों को कुछ कट कॉपी पेस्ट टाइप के छुटभैये लोग अलग दिशा में पेश कर रहे है.

By RAKESH RANJAN | September 7, 2025 1:28 AM

पटना. राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा है कि सांसद मनोज झा और मेरी आपसी बातों को कुछ कट कॉपी पेस्ट टाइप के छुटभैये लोग अलग दिशा में पेश कर रहे है. ऐसे लोगों को मैं बता दूं कि ये वीडियो वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन का है, जब मैं और इंडिया गठबंधन के तमाम नेता, कार्यकर्ता गांधी मैदान में थे और वहां से निकलकर हमलोग सड़क पर निकलने वाले थे. भीड़ अथाह थी, तो मनोज जी ने कहा था जब निकलने लगइयेगा तो कहिएगा साथ चलेंगे. मनोज बाइट दे रहे थे , हमें निकलने की जगह दिखी तो मनोज को कहा चलिए इस गेट से निकल चलते हैं, इसी वाक्या को लोगों ने आधे में काटकर वायरल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है