Patna : रामनगर में युवक की लाठी डंडे से पीट-पीट कर दी हत्या

जक्कनपुर थाने के रामनगर मुहल्ले में एक युवक को चोर समझ कर लोगों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान नहीं हो पायी है.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 1:29 AM

संवाददाता, पटना : जक्कनपुर थाने के रामनगर मुहल्ले में एक युवक को चोर समझ कर लोगों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. युवक की हालत गंभीर हो गयी और उसने दम तोड़ दिया. यह घटना गुरुवार के अहले सुबह करीब साढ़े पांच बजे घटित हुई. घटना की जानकारी मिलने पर जक्कनपुर थाने की पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक के शरीर व चेहरे पर चोट के निशान हैं, जो यह बता रहे हैं कि उसकी काफी पिटाई की गयी है. उसके हाथ पर बने टैटू पर विक्की कुमार अंकित हैं. हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पायी है. उसका सही नाम क्या है और वह कहां का रहने वाला है, इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है. जक्कनपुर थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पायी है. कुछ लाेगाें काे पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया है.

सीसीटीवी फुटेज में रामनगर की ओर आते दिखा युवक

घटना के बाद पुलिस ने करबिगहिया से लेकर रामनगर तक के सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाला, जिसमें यह बात प्रकाश में आयी कि युवक करबिगहिया स्टेशन छाेर से बुधवार की देर रात 2:30 बजे रामनगर की ओर आ रहा है. उसके हाथ में लाेहे का कुछ सामान भी है. वह जब एक मकान के पास पहुंचता है तो वहां वह खड़ा हो जाता है. इसी बीच कुछ लोग उसे देख लेते हैं. इसके बाद चार लोग उसे पकड़ लेते हैं और उससे पूछताछ शुरू कर देते हैं कि इतनी रात तुम यहां क्या कर रहे हो. वह अपने दोस्त का घर इसी इलाके में होने की जानकारी देता है. लेकिन लोग उसके जवाब से संतुष्ट नहीं होते हैं और चोर समझ लेते हैं. इसके बाद लात-मुक्के और लाठी-डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर देते हैं. मारपीट करने का भी दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद है. काफी मारपीट होने के कारण उसकी मौत हो गयी. इसके बाद गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे पुलिस काे युवक के शव के होने की जानकारी मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version