माइक्रोफाइनेंस कंपनियों की मनमानी के खिलाफ माले का धरना-प्रदर्शन
patna news: पालीगंज. अनुमंडल कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं और गरीब परिवारों ने भाकपा माले के बैनर तले माइक्रोफ़ाइनेंस कंपनियों की मनमानी, अवैध वसूली और आरबीआइ के नियमों के उल्लंघन के खिलाफ धरना दिया.
पालीगंज. अनुमंडल कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं और गरीब परिवारों ने भाकपा माले के बैनर तले माइक्रोफ़ाइनेंस कंपनियों की मनमानी, अवैध वसूली और आरबीआइ के नियमों के उल्लंघन के खिलाफ धरना दिया. आंदोलन का केंद्र दुल्हिनबाजार प्रखंड के काब गांव के निवासी सियाराम साव की आत्महत्या था, जिन्हें माइक्रोफ़ाइनेंस कंपनियों के कर्ज और वसूली के आतंक ने मौत को गले लगाने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान लोगों ने मांग उठायी कि सियाराम साव की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार माइक्रोफ़ाइनेंस कंपनियों पर कार्रवाई और दोषियों पर मुकदमा दर्ज हो. मृतक परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये. गरीब परिवारों द्वारा लिये गये 1 लाख रुपये से कम के लोन को तत्काल माफ किया जाये. माइक्रोफ़ाइनेंस कंपनियों की मनमानी रोकने के लिए नियामक संस्था का गठन किया जाये. धरने का नेतृत्व कर रहे पालीगंज विधायक डॉ संदीप सौरभ ने कहा, बिहार में माइक्रोफ़ाइनेंस कंपनियों ने गरीबों का जीना दुश्वार कर दिया है. कर्ज़ के जाल और सूदखोरी के आतंक ने दर्जनों गरीब परिवारों को आत्महत्या और उजड़ने के कगार पर पहुंचा दिया है. जब तक गरीबों को लूटने वाली कंपनियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी और डीएसपी को मांगों का ज्ञापन सौंपा. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि काब गांव की घटना में दोषी माइक्रोफ़ाइनेंस कंपनी पर मुक़दमा दर्ज कराया जायेगा और अन्य मांगों को सरकार तक पहुंचाया जायेगा. मौके पर एपवा महासचिव मीना तिवारी, माले नेता अनवर हुसैन, सुरेंद्र पासवान, अमरसेन दास, मंगल यादव, मुमताज अंसारी, आशा देवी, विनेश चौधरी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
