राजस्व कार्यों के निरीक्षण की फुलप्रूफ व्यवस्था बनाएं

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने अपर समाहर्ताओं से कहा है कि राजस्व कार्यों के निरीक्षण की फुलप्रूफ व्यवस्था बनाइये.

By RAKESH RANJAN | April 12, 2025 1:50 AM

संवाददाता, पटना राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने अपर समाहर्ताओं से कहा है कि राजस्व कार्यों के निरीक्षण की फुलप्रूफ व्यवस्था बनाइये. इससे फील्ड के अधिकारियों में भय का माहौल बनेगा और परेशान जनता की भीड़ में कमी आयेगी. मंत्री संजय सरावगी ने यह बातें शुक्रवार को भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में सभी जिलों के अपर समाहर्त्ता के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उद्धाटन के अवसर पर कहीं. इस प्रशिक्षण शिविर का उद्धाटन मंत्री संजय सरावगी, विभाग के सचिव जय सिंह, विशेष सचिव अरुण सिंह और भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के निदेशक कमलेश कुमार सिंह ने किया. इससे पहले स्वागत भाषण के दौरान सचिव जय सिंह ने अपर समाहर्त्ता के कार्यों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यों का पर्यवेक्षण और न्यायालय का काम बड़ी जिम्मेवारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है