महागठबंधन: सभी पार्टियों में बंटेगी चेयरमैन की जिम्मेदारी

महागठबंधन के दल अपने समन्वय को प्रखंड स्तर तक ले जाने की तैयारी में हैं. अब प्रदेश स्तरीय कमेटी की तर्ज पर जिला स्तरीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी के गठन की तैयारी चल रही है.

By RAKESH RANJAN | April 27, 2025 1:26 AM

जिला को-ऑर्डिनेशन कमेटी संवाददाता,पटना महागठबंधन के दल अपने समन्वय को प्रखंड स्तर तक ले जाने की तैयारी में हैं. अब प्रदेश स्तरीय कमेटी की तर्ज पर जिला स्तरीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी के गठन की तैयारी चल रही है. इसे लेकर चार मई को महागठबंधन के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्षों की बैठक होगी. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव के चेयरमैनशिप में गठित राज्य स्तरीय को-ऑर्डिनेशन कमेटी की तर्ज पर सभी जिलों में जिलों में को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया जायेगा. जिला स्तरीय कमेटी के चेयरमैन की जिम्मेदारी अलग-अलग दलों के जिलाध्यक्षों को सौंपी जायेगी.सूत्रों के अनुसार जिला को-ऑर्डिनेशन कमेटी चेयरमैन को लेकर आम सहमति तैयार की जायेगी. जिस दल का जहां पर संगठन सशक्त होगा, वहां उसी दल के जिलाध्यक्ष को चेयरमैन बनाया जायेगा. इसमें कांग्रेस अपने लिये पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, कटिहार, किशनगंज और सासाराम जिले में चेयरमैन की दावेदारी पेश करेगी. इसके अलावा वाम दलों के हिस्से में आरा, बेूससराय व सीवान जैसे जिले का नेतृत्व मिल सकता है. सबसे अधिक जिलों में चेयरमैन राजद के होंगे. अनुमान है कि चार मई को जिला को-ऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन के नामों की घोषणा कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है