Patna News: ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनाएंगी MF Didi, आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी यह पहल

Patna News: देश में पहली एसेट मैनेजमेंट कंपनी स्थापित करने का श्रेय प्राप्त करने वाली सीए मधु लुनावत पटना पहुंची. यहां उन्होंने एमएफ दीदी पहल लॉन्च की. इसका उद्देश्य महिलाओं को म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में प्रशिक्षित कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है.

By हिमांशु देव | September 22, 2025 10:04 PM

Patna News: देश में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से एमएफ दीदी (MF Didi ) कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. देशभर के प्रमुख शहरों में सफल कार्यक्रम के बाद पटना के होटल ताज में इसका आयोजन हुआ. जिसमें शहरों में रह रही महिलाओं के अलावे ग्रामीण महिलाओं को म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में प्रशिक्षित करना है.

मालूम हो कि, बिहार में म्यूचुअल फंड का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 68 हजार 700 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जिसमें से लगभग 89% निवेश इक्विटी स्कीम्स में है. प्रति व्यक्ति म्यूचुअल फंड निवेश 62 सौ दस रुपये है. द वेल्थ कंपनी की फाउंडर सीए मधु लुनावत ने बताया कि बिहार के निवेशक अब तेजी से वित्तीय बाजारों से जुड़ रहे हैं.एमएफ दीदी पहल

ये भी पढ़ें: विज्ञान की दुनिया का नया केंद्र डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी, एग्जीबिट देख होगा अनूठा अनुभव

क्या है एमएफ दीदी (MF Didi) पहल?

एमएफ दीदी कार्यक्रम विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए तैयार किया गया है जो शिक्षित तो हैं, लेकिन आर्थिक रूप से सक्रिय नहीं हैं. यह प्रोग्राम एनआइएसएम वी सर्टिफिकेशन के अनुसार डिजाइन किया गया है, जिसमें म्यूचुअल फंड की मूल जानकारी, कंपाउंडिंग के महत्व, निवेशक जागरूकता और सही तरीके से डिस्ट्रीब्यूशन करने की ट्रेनिंग दी जाती है. इस पहल का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 तक एक हजार सर्टिफाइड एमएफदीदियों को तैयार करना और अगले तीन सालों में इस संख्या को पांच हजार तक पहुंचाना है.

ये भी पढ़ें: डायन प्रथा पर बनी फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्च, जानें कब होगी रिलीज

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का मिशन

कंपनी की फाउंडर सीए मधु लुनावत ने देश में पहली एसेट मैनेजमेंट कंपनी स्थापित करने का श्रेय प्राप्त है. उन्होंने बताया कि (MF Didi)एमएफ दीदी महिलाओं के लिए एक वास्तविक अवसर है. यह उन्हें न सिर्फ अपनी संपत्ति बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता भी प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य पटना की महिलाओं की क्षमता को पहचानना और उन्हें भारत की $5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था में सम्मानजनक हिस्सेदारी दिलाना है.

स्थानीय स्तर पर मिला जबरदस्त समर्थन

एमएफ दीदी पहल को बिहार में स्थानीय स्तर पर भी भरपूर समर्थन मिल रहा है. मुजफ्फरपुर की एक प्रतिभागी कीर्ति देवी ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मॉडल बिहार और पूरे देश में वित्तीय समावेशन की तस्वीर बदल सकता है. उन्होंने इसे डिस्ट्रीब्यूशन की लास्ट माइल गैप को भरने वाला एक क्रांतिकारी कदम बताया. वहीं, सीनियर डिस्ट्रीब्यूटर गणेश राज ने भी इस कार्यक्रम को दूरदर्शी बताते हुए कहा कि यह छोटे शहरों तक म्यूचुअल फंड की पहुंच को बढ़ाएगा और महिलाओं को सम्मानजनक आर्थिक अवसर प्रदान करेगा.