पीयू- छात्रसंघ अध्यक्ष ने कुलपति से मुलाकात कर छात्रों की समस्याओं से कराया अवगत

पटना विश्वविद्यालय की कार्यवाहक कुलपति प्रो नमिता सिंह से छात्र प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी और पटना साइंस कॉलेज के काउंसलर रॉनित ने किया.

By DURGESH KUMAR | November 4, 2025 7:00 PM

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय की कार्यवाहक कुलपति प्रो नमिता सिंह से छात्र प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष मैथिली मृणालिनी और पटना साइंस कॉलेज के काउंसलर रॉनित ने किया. इसमें मगध महिला कॉलेज, आर्ट्स एंड क्राफ्ट कॉलेज और लॉ कॉलेज के छात्र भी शामिल रहे. बैठक में पीजी नियमित पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों, परिणामों में विलंब, मार्कशीट वितरण, तथा पंजीकरण शुल्क संबंधी त्रुटियों जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही एनसीसी कैडेटों के लिए आरडीसी 2026 में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए परीक्षा संबंधी रियायत की मांग भी रखी गयी. कुलपति ने सभी विषयों को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने विशेष रूप से परिणाम तैयार करने वाली एजेंसी की त्रुटियों पर नाराजगी जताते हुए सुधारात्मक कदम उठाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है