पटना के बाढ़ में प्रेम-प्रसंग में हत्या की साजिश हुई नाकाम, पुलिस ने तीन आरोपी को धर-दबोचा
Patna News: पटना में पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी वारदात टल गई. बाढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने प्रेम-प्रसंग में बाधक बने युवती के भाई की हत्या करने की फिराक में था.
Patna News: पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक संभावित हत्या की वारदात को टाल दिया है. पुलिस की कार्रवाई के चलते हत्या की साजिश का भंडाफोड़ हुआ. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने उनके पास से देसी कट्टे भी बरामद किए हैं.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
(ASP) राकेश कुमार के अनुसार, पुलिस को शनिवार की शाम सूचना मिली थी कि कुछ लोग फोरलेन के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही बाढ़ थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई.
हत्या की साजिश का पर्दाफाश
पूछताछ के दौरान पता चला कि मुख्य आरोपी धीरज पांडे का नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था. युवती के भाई रोहित पांडे इस रिश्ते के खिलाफ थे. इसी वजह से धीरज और उसके साथी रोहित की हत्या करने की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने प्रेम-प्रसंग के चलते होने वाली इस बड़ी वारदात को समय रहते रोक दिया.
हथियार सप्लायरों की भी तलाश
पुलिस ने पूछताछ में यह भी खुलासा किया है कि आरोपियों को हथियार दो अलग-अलग जगहों के लोगों ने उपलब्ध कराए थे. फिलहाल पुलिस इन हथियार सप्लायरों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए छापेमारी में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की है.
सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि प्रेम-प्रसंग जैसे मामले भी हिंसा का रूप ले सकते हैं. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और आगे की जांच कर रही है ताकि सभी आरोपी पकड़े जा सकें. इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने में मदद मिलेगी.
जनता में राहत
इस घटना के बाद इलाके के लोगों ने पुलिस के इस कदम की सराहना की है. लोगों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता से एक बड़े अपराध को होने से रोका गया है. इस घटना से यह भी संदेश मिला है कि पुलिस ऐसे आपराधिक मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी.
Also Read: पत्नी को उकसाकर सुसाइड का Live Video बनाता रहा पति, बिहार की महिला ने दिल्ली में कर ली खुदकुशी
