Lok Sabha Election 2024: मुकेश सहनी ने बीजेपी को दी सीधी चुनौती, कहा- जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं

Lok Sabha Election 2024 दशरथ मांझी ने पहाड़ काटते हुए कहा था कि जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं . आज हर निषाद को यह संकल्प लेने की जरुरत है.

By RajeshKumar Ojha | April 28, 2024 6:10 PM

Lok Sabha Election 2024 विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने रविवार को मधुबनी, मधेपुरा, सुपौल, खगड़िया और बेगूसराय में चुनावी सभाओं में भाजपा पर निशाना साधाते हुए लोगों से एकजुट होकर मतदान करने की भी अपील की. उन्होंने इस चुनाव को अहम चुनाव करार देते हुए कहा कि देश के संविधान की सुरक्षा के लिए यह चुनाव अहम है.

मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव मात्र एक चुनाव नहीं यह लड़ाई सम्मान व स्वाभिमान की है. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि केंद्र की सरकार को जनता की फिक्र नहीं है तभी तो लोकतंत्र की हत्या कर जनता द्वारा चुनी गई सरकार को गिरा दिया जाता है. विधायको को , सांसदों को खरीद लिया जाता है.

सहनी ने कहा कि हमारे विधायकों को खरीद लिया गया, हमें उसी सरकार से बाहर कर दिया गया जो सरकार हमने बनाई थी. सहनी ने जोर देकर कहा कि जिस प्रकार दशरथ मांझी ने पहाड़ काटते हुए कहा था कि जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं . आज एक -एक निषाद हाथ मे गंगा जल लेकर अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने का संकल्प ले चुका है. अब यह निर्णय लेने का समय है.

आज एक एक निषाद कह रहा है जब तक तोड़ेंगे नही तब तक छोडेंगे नहीं. सहनी वीआईपी पार्टी के तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी इंडिया-महागठबंधन के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क करें और अधिक से अधिक मतदान करके महागठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाएं.

Next Article

Exit mobile version