LNJP हॉस्पिटल में आखिर क्या होने वाला है खास ? जानिए नई बिल्डिंग की खासियत
LNJP अस्पताल में अब 400 बेड की सुविधा होगी. मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल में 8 एक्स्ट्रा ऑपरेशन थिएटर (ओटी) भी जोड़े जाएंगे. यह नई बिल्डिंग छह तल्लों की होगी, जिसे एडवांस फैसलिटी और अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक से लैस किया जाएगा. आइए बताते हैं आखिर और कौन सी सुविधायें होंगी ?
LNJP Hospital Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए आधुनिकता के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज या अस्पताल के बिल्डिंगों को हाइटेक करने की योजना बना रहे है. इसी कड़ी में प्रदेश के राजबंशी नगर के LNJP हॉस्पिटल को मरीजों के बेहतर इलाज और खास व्यवस्था के लिए नयी बिल्डिंग का बनाई जा रही है.
2006 में नीतीश कुमार ने बनवाया था अस्पताल
करीब 20 साल पहले साल 2006 में नीतीश सरकार ने मरीजों के हड्डी रोग के इलाज के लिए खास अस्पताल LNJP हड्डी अस्पताल का बनवाया था. वही बीते तीन-चार सालों में मरीजों के उपचार के लिए हॉस्पिटल कैंपस में एक और बिल्डिंग बनाया गया है.
बन रहे बिल्डिंग में 400 बेड की होगी सुविधा
एलएनजेपी अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सरसिज नयनम ने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में बन रहे बिल्डिंग में 400 बेड की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा नए बिल्डिंग में 8 नये ओटी की व्यवस्था की जायेगी ताकि अस्पताल में इलाज के लिए आये रूटीन और इमरजेंसी मरीजों को उपचार के लिए इंतजार नहीं करना पड़े. निदेशक डॉ नयनम ने यह भी कहा कि नये बिल्डिंग में आधुनिक एक्स-रे की सुविधा भी बढ़ायी जायेगी.
Also read: पढ़ाई और दवाई नहीं जाना पड़ेगा बाहर, हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल
2027 तक मल्टीस्पेशलिस्ट होगा चालू
2023 में LNJP हड्डी अस्पताल को मल्टीस्पेशलिस्ट बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया था. वहीं उम्मीद है कि साल 2027 के अंतिम महीने में इस बिल्डिंग को चालू कर दिया जायेगा. वहीं सेंट्रल एसी और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस इस बिल्डिंग में रैंप का भी निर्माण किया जा रहा है.
