लोजपा, आर 28 नवंबर को मनायेगी स्थापना दिवस

लोजपा आर, बापू सभागार में आगामी 28 नवंबर को पार्टी का 25 वां स्थापना दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से मनायेगी.

By RAKESH RANJAN | November 25, 2025 12:34 AM

संवाददाता,पटनालोजपा आर, बापू सभागार में आगामी 28 नवंबर को पार्टी का 25 वां स्थापना दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से मनायेगी. कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मुख्य अतिथि होंगे. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में पार्टी के पंचायत से लेकर प्रदेश के सभी नेता समर्पित कार्यकर्ता और बिहार से जुड़े सभी राष्ट्रीय स्तर के नेता और शामिल होंगे. इस ऐतिहासिक अवसर पर पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायक और बिहार सरकार में पार्टी के शामिल मंत्री सम्मिलित होंगे. उनका इस अवसर पर पार्टी की ओर से अभिनंदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है