लोजपा को अकेले लड़कर 6% वोट मिला था : अरूण

लोजपा आर के सांसद अरूण भारती ने फिर से कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना वाले अंदाज में बयानबाजी की है.

By RAKESH RANJAN | September 8, 2025 1:19 AM

पटना. लोजपा आर के सांसद अरूण भारती ने फिर से कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना वाले अंदाज में बयानबाजी की है. सोशल मीडिया अकाउंट पर रविवार को उन्होंने लिखा है वर्ष 2020 में जब गठबंधन धर्म के कारण हम अपने कार्यकर्ताओं की इस भावना और उम्मीदों को पूरा नहीं कर सके, तब हमने अकेले चुनाव लड़ने का साहसिक निर्णय लिया. यह केवल चुनावी राजनीति नहीं थी, बल्कि अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान था. 2020 ने साफ कर दिया कि अगर बिहार की राजनीति में कोई पार्टी अकेले चुनाव लड़ने का माद्दा रखती थी, तो वह केवल लोक जनशक्ति पार्टी थी. उन्होंने कहा है कि भले ही उस चुनाव में हम केवल एक सीट जीत पाये, लेकिन सच्चाई यह है कि 137 सीटों पर चुनाव लड़कर हमें 6% वोट मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है