Patna : होमियोपैथिक दवा से तैयार 20 लाख की शराब जब्त

मद्यनिषेध व उत्पाद विभाग ने मंगलवार की रात पटना से फतुहा तक छापेमारी की और होमियोपैथिक दवा से तैयार 20 लाख की शराब पकड़ी. वहीं, पुलिस ने गरीब रथ को कुम्हरार गुमटी के पास वैक्यूम कर शराब की खेप उतार रहे पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 7:58 PM

संवाददाता, पटना : मद्यनिषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की रात बाजार समिति महावीर कॉलोनी, जेठुली और फतुहा के छपाक वाटर पार्क के पास छापेमारी की और होमियोपैथिक दवाओं व स्पिरिट से बन रही शराब के धंधे का भंडाफोड़ किया. टीम ने करीब 20 लाख कीमत की शराब भरी और खाली बोतलें, रैपर, ढक्कन, रिफलिंग मशीन, पंचिंग मशीन आदि बरामद की. इन जगहों पर स्पिरिट और होमियाेपैथिक दवाओं के मिश्रण से शराब बनायी जाती थी और उसे हर साइज की बोतल में भर दिया जाता था. इसके बाद ब्रांडेड कंपनियों के रैपर लगाने के बाद उसकी बिक्री की जाती थी.

गांधी मैदान से लेकर फतुहा तक हुई छापेमारी

टीम ने सबसे पहले बिस्कोमान गोलंबर के पास एक टेंपो से 20 गैलन स्पिरिट पकड़ी. इसके बाद चालक की निशानदेही पर महावीर कॉलोनी, जेठुली और फतुहा छपाक पार्क के पास स्थित एक मकान में छापेमारी की, जहां शराब को बनाया जा रहा था और बोतलों में भर कर बेचा जा रहा था. इस मामले में टेंपो चालक को पकड़ लिया गया है.

ट्रेन को वैक्यूम कर रोक उतार रहे थे शराब की खेप, पांच गिरफ्तार

भागलपुर स्पेशल गरीब रथ ट्रेन को कुम्हरार गुमटी के समीप वैक्यूम कर शराब तस्करों ने रोका और शराब की खेप उतार रहे थे. इतने में ही उत्पाद विभाग की टीम पहुंच गयी और घेराबंदी कर पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये तस्करों में रामकृष्णानगर ब्रह्मपुर निवासी अभिषेक प्रसाद, राजेंद्र नगर निवासी अजय कुमार, भदौर निवासी नवीन कुमार, अगमकुआं निवासी अखिलेश कुमार व अंकित कुमार शामिल हैं. इन लोगों के पास से विभिन्न ब्रांड की 142 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. सबसे अधिक 697 पीस फ्रूटी पैक शराब जब्त की गयी है. बताया जाता है कि दिल्ली से भागलपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन जैसे ही मुगलसराय पहुंची, वैसे ही वहां पर तस्करों ने शराब की खेप लोड कर दी थी.

70 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

कंकड़बाग थाने की पुलिस ने देसी शराब के धंधेबाज कृष्णा कुमार काे पकड़ लिया. साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चांगर स्थित घर पर छापेमारी कर 70 लीटर देसी शराब बरामद की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version