ट्रेन से शराब बरामद, दो महिला सहित तीन गिरफ्तार

रेल सुरक्षा बल ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन संख्या -12333 के जनरल बोगी में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है.

By MAHESH KUMAR | September 20, 2025 12:31 AM

बख्तियारपुर

रेल सुरक्षा बल ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन संख्या -12333 के जनरल बोगी में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने 36 पीस बियर व 48 पीस ऑफिसर चॉइस शराब बरामद की है. वही पुलिस ने दो महिला सहित तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद आरपीएफ ने जीआरपी को सौंप दिया है. वही स्थानीय पुलिस ने नगरक्षेत्र के बेलथान गांव में छापेमारी कर 68 लीटर के करीब देसी शराब बरामद किया है. वही इस धंधे में लिप्त बेलथान के विक्की कुमार, बिक्रांत कुमार व शशि यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है