आरा और विनियर मिलों के लाइसेंस 15 दिनों में : मंत्री

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा है कि अगले 15 दिन में राज्य में 2720 आरा मिल और 450 विनियर मिल चलाने के लिए लाइसेंस दे दिया जायेगा.

By RAKESH RANJAN | July 29, 2025 11:42 PM

संवाददाता, पटना

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा है कि अगले 15 दिन में राज्य में 2720 आरा मिल और 450 विनियर मिल चलाने के लिए लाइसेंस दे दिया जायेगा. राज्य सरकार ने नियमों परिवर्तन के बाद अब लाइसेंस देने की प्रकिया शुरू की है और अधिकतम 3200 लाइसेंस दिया जा सकता है. मंत्री डॉ सुनील कुमार ने यह बात मंगलवार को पटना के अधिवेशन में पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इससे पहले उन्होंने राज्य स्तर पर लाइसेंस अप्राप्त आरा मिलों की औपबंधिक वरीयता सूची से संबंधित दावा-आपत्तियों की सुनवाई के लिए पहुंचे आरा मिल संचालकों और उनके प्रतिनिधियों को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नयी नियमावली के अनुसार आरा मिल के मिलों के मालिक अब अपना लाइसेंस बेच सकते हैं. मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि इसके साथ ही राज्य में करीब 450 विनियर (प्लाइवुड) मिलों का भी लाइसेंस दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है