शताब्दी समारोह के उद्घाटन के लिए उपराष्ट्रपति व पीएम को पत्र

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शताब्दी समारोह को भव्यता देने के लिए संस्था द्वारा देश के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और प्रमुख केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रण भेजा गया है.

By DURGESH KUMAR | December 12, 2025 12:17 AM

संवाददाता, पटना बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शताब्दी समारोह को भव्यता देने के लिए संस्था द्वारा देश के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और प्रमुख केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रण भेजा गया है. बिहार चैंबर के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने बताया कि शताब्दी समारोह की औपचारिक शुरुआत 9 सितंबर से हो चुकी है और इसका समापन 9 सितंबर 2026 को ही होगा. वर्षभर चलने वाले इस महत्वपूर्ण आयोजन में उद्योग, व्यापार और निवेश से जुड़े कई कार्यक्रम, कार्यशालाएं और चर्चाएं शामिल की जा रही हैं. अग्रवाल ने बताया कि समापन सत्र को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को औपचारिक अनुरोध पत्र भेजा गया है, ताकि वे समारोह के उद्घाटन सत्र या समापन कार्यक्रम में शामिल होकर इसे गरिमा प्रदान करें. इसके साथ ही केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सहित कई अन्य केंद्रीय नेताओं को भी आमंत्रण भेजा गया है. उन्होंने बताया कि समारोह को देशव्यापी पहचान दिलाने के लिए अलग-अलग सत्रों में उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों, आर्थिक विशेषज्ञों और व्यापार नीति निर्धारकों को भी शामिल किया जा रहा है. कार्यक्रम में बिहार से जुड़े वे उद्यमी और कारोबारी, जिन्होंने देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बनायी है तथा अब विदेशों में बस गये हैं, उन्हें भी विशेष आमंत्रण भेजा गया है ताकि वे अपने अनुभव साझा कर राज्य के नये उद्योगपतियों को प्रेरित कर सकें. अग्रवाल ने बताया कि चैंबर अध्यक्ष ने जानकारी दी कि पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने समारोह में शामिल होने की सहमति दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है