राज्यभर में पसंदीदा सीटों पर चुनावी तैयारी में जुटे वामदल, गांव-गांव में होगी आमसभा

बिहार में सभी पार्टियों ने अपने-अपने पसंदीदा सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.

By RAKESH RANJAN | April 25, 2025 1:32 AM

प्रह्लाद कुमार, पटना

बिहार में सभी पार्टियों ने अपने-अपने पसंदीदा सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. वामदल में भी इसकी शुरुआत हो गयी है. पिछले कुछ समय से भाकपा माले, माकपा और भाकपा अगल-अलग कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच पहुंच रही थी, लेकिन अब संयुक्त रूप से तीनों पार्टियां वोटरों के बीच में जायेंगी. कांग्रेस व राजद के कार्यकर्ताओं को भी संयुक्त कार्यक्रम में आमंत्रण भेजेगी,ताकि गांव-गांव में होने वाली आमसभा में वामदल अपनी ताकत दिखा सकें.

जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जायेगी

आमसभा में महागठबंधन की नीतियों पर चर्चा की जायेगी. वामदल के नेता बतायेंगे कि महागठबंधन की सरकार में क्या-क्या हुआ. गरीबों के लिए क्या योजनाएं हैं. आमसभा में विस्तार से चर्चा की जायेगी. इसके लिए वामदल अपनी-अपनी पार्टियों से जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौपेंगे.

वामदल के बड़े नेताओं की भी होगी सभा

वामदल के बड़े नेता भी आमसभा से जुड़ेंगे. इसके लिए भाकपा माले, भाकपा और माकपा की तैयारी चल रही है. इस चुनावी अभियान में बड़े नेताओं में सभी केंद्रीय पोलित ब्यूरो सदस्य, राज्य सचिव से लेकर महासचिव तक आयेंगे. वहीं, महिलाओं की सक्रियता बढ़ाने के लिए वामदल की महिला सदस्यों को अगल से जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.

वामदल की ब्रांच कमेटी पर होगा चुनाव की निगरानी का जिम्मा : भाकपा माले और माकपा की ब्रांच कमेटी हर गांव में बनाया जा रहा है. इस कमेटी में 20-20 सदस्य है.वहीं, भाकपा के ब्रांच कमेटी में 25 सदस्य रहेंगे. इनके ऊपर ही चुनाव की निगरानी का पूरा जिम्मा रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है