पटना कॉलेज में संविधान दिवस पर हुआ व्याख्यान
पटना कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग व आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) की ओर से विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया.
पटना. पटना कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग व आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) की ओर से विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला. आइक्यूएसी संयोजक डॉ किरण कुमारी ने संविधान के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला. राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की शैक्षणिक महत्ता पर विचार प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरएन कॉलेज हाजीपुर के सेवानिवृत्त प्रो आरके वर्मा थे. प्रो वर्मा ने भारतीय संविधान की प्रकृति, उसकी मूल भावना, लोकतांत्रिक मूल्यों तथा वर्तमान संदर्भ में उसकी प्रासंगिकता पर विस्तृत प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान विश्व के सर्वाधिक विस्तृत एवं उदार संविधानों में से एक है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार और न्याय सुनिश्चित करना है. कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग की तृतीय वर्ष की छात्रा साक्षी कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अशोक कुमार ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
