सभी अस्पतालों के डॉक्टर व कर्मियों का अवकाश रद्द
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों सहित अन्य अस्पतालों को कार्यरत सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों को छठ पूजा को लेकर अवकाश रद्द कर दिया है.
पटना.
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों सहित अन्य अस्पतालों को कार्यरत सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों को छठ पूजा को लेकर अवकाश रद्द कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव हिमांशु शर्मा ने मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों, आइजीआइएमएस, सिविल सर्जनों व अस्पतालों के नियंत्री पदाधिकारियों को पत्र जारी कर कहा कि छठ पूजा के दौरान विभिन्न घाटों पर भीड़-भाड़ बढ़ने की संभावना है. इसको ध्यान रखते हुए चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को दिनांक 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक बीच किसी भी प्रकार का अवकाश (विभाग द्वारा स्वीकृत अवकाश को छोड़कर) सामान्य परिस्थिति में स्वीकृत नहीं किया जायेगा. विशेष परिस्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा. अर्घ्य के दौरान सभी घाठों पर एंबुलेंस एवं चिकित्सीय सहित पारामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
