कई दलों के नेताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की

राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में सोमवार को एनडीए के विभिन्न दलों के पूर्व नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की.

By RAKESH RANJAN | April 21, 2025 11:45 PM

पटना . राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में सोमवार को एनडीए के विभिन्न दलों के पूर्व नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद के मुताबिक सदस्यता ग्रहण करने वालों में कामता कुशवाहा,वशिष्ठ पासवान, अजय पासवान,बबलू कुशवाहा, सुदर्शन राम, बबन कुशवाहा, बबन दास, नंदलाल राम, अनिल पासवान, राकेश कुशवाहा, शिवदयाल राम और राजदेव महतो के नेतृत्व में तमाम समर्थकों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता , प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू , पूर्व विधायक रविंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मधु मंजरी, प्रवीण कुमार यादव, अनिल कुमार साधु आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है