जमुई का लक्ष्मीपुर अंचल टॉप पर, औरंगाबाद का हसपुरा दूसरे नंबर पर

राज्य के सभी 534 अंचल कार्यालयों की समीक्षा कर उनकी मार्च माह की रैंकिंग जारी की गयी है. इसमें बेहतर कामकाज के आधार पर जमुई के लक्ष्मीपुर को पहला, औरंगाबाद के हसपुरा को दूसरा और बांका के बाराहाट को तीसरा स्थान मिला है.

By RAKESH RANJAN | April 26, 2025 1:23 AM

अंचल कार्यालयों की रैंकिंग जारी, अंतिम 10 अंचलों की सूची में पटना जिला के पुनपुन, बिहटा और संपतचक अंचल कार्यालय

संवाददाता, पटना

राज्य के सभी 534 अंचल कार्यालयों की समीक्षा कर उनकी मार्च माह की रैंकिंग जारी की गयी है. इसमें बेहतर कामकाज के आधार पर जमुई के लक्ष्मीपुर को पहला, औरंगाबाद के हसपुरा को दूसरा और बांका के बाराहाट को तीसरा स्थान मिला है. वहीं, नवादा का अकबरपुर अंचल सबसे आखिरी यानी 534वें पायदान पर रहा. इसके साथ ही पटना जिले के तीन अंचल कार्यालयों की रैंकिग सबसे आखिरी 10 अंचलों में शामिल है. हालांकि, अंचल कार्यालयों की रैंकिंग जारी होने और उनके कार्यों की लगातार समीक्षा से कार्यप्रणाली में क्रमवार सुधार जारी है. फरवरी में पहले स्थान पर सारण का नगरा और दूसरे स्थान पर औरंगाबाद का हसपुरा अंचल कार्यालय था.

रैंकिंग का आधार : अंचल कार्यालयों की रैंकिंग परिमार्जन प्लस, म्यूटेशन, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग की स्थिति आदि के आधार पर की जाती है. रैंकिंग में अंचल कार्यालयों को म्यूटेशन पर 20 अंक, परिमार्जन प्लस पर 25 अंक, अभियान बसेरा-2 पर 15 अंक, आधार सीडिंग पर 2.5 अंक, ऑनलाइन एलपीसी पर 2.5 अंक, इ मापी पर 15 अंक, अतिक्रमणवाद निबटारे पर पांच अंक, जमाबंदी पर पांच अंक मिलते हैं.

पहले स्थान पर रहने वाले लक्ष्मीपुर को 100 में 91.61 अंक मिले

अंचल कार्यालयों की रैंकिंग में पहले स्थान पर रहने वाले लक्ष्मीपुर को 100 में 91.61 अंक मिले हैं. वहीं , दूसरे नंबर पर रहे हसपुरा को 91.39 अंक और तीसरे नंबर पर रहे बाराहाट को 90.07 अंक मिले हैं. इसके साथ ही टॉप टेन में बांका के चार और शेखपुरा के दो अंचल कार्यालय स्थान बना पाये हैं. बांका के बाराहाट, अमरपुर, बौंसी और फुल्लीडुमर को क्रमशः तीसरा, चौथा, छठा और सातवां स्थान प्राप्त हुआ है. दरअसल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा नियमित रूप से मुख्यालय स्तर से, अंचल कार्यालयों से लेकर जिलों तक किये जा रहे राजस्व कार्यों की समीक्षा की जाती है. इसका मकसद आमजनता को राजस्व विभाग की सेवाओं का लाभ समुचित रूप उपलब्ध करवाना है.

टॉप 10 अंचल कार्यालय

1लक्ष्मीपुर(जमुई)91.61 अंक

2हसपुरा (औरंगाबाद)91.39 अंक

3बाराहाट (बांका)90.07 अंक

4अमरपुर (बांका)88.35 अंक

5घाट कुसुम्भा (शेखपुरा)88.13 अंक

6बौंसी (बांका)88.10 अंक

7फुल्लीडुमर (बांका)88.06 अंक

8बैरगनिया (सीतामढ़ी)87.12 अंक

9शेखोपुर सराय (शेखपुरा)86.97 अंक

10खोदाबंदपुर (बेगूसराय)86.58 अंक

अंतिम 10 अंचल कार्यालय

1वजीरगंज( गया) 55.87 अंक

2चौगाई (बक्सर)55.83 अंक

3रहिका( मधुबनी)55.69 अंक

4पुनपुन (पटना)55.16 अंक

5बिहटा (पटना)54.19 अंक

6बोधगया (गया)52.39 अंक

7संपतचक (पटना)50.84 अंक

8सदर गया (गया)50.80 अंक

9औरंगाबाद सदर49.27 अंक

10अकबरपुर (नवादा) 49.13 अंक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है